लंदन । इंग्लैंड
क्रिकेट टीम के
पूर्व कप्तान डेविड
गॉवर ने इंडियन
प्रीमियर लीग (आईपीएल)
की जमकर सराहना
करते हुए कहा
है कि इससे
घरेलू और अंतररष्ट्रीय
क्रिकेटरों को अभ्यास
का अच्छा अवसर
मिलता है। गॉवर
ने कहा कि एकदिवसीय
मैचों की शुरूआत
के बाद से
ही खेल का
प्रारूप छोटा हो
गया है। अब
फील्डिंग का स्तर
भी शानदार हो
गया है। मेरा
मानना है कि
आईपीएल के पहले
दिन की शुरूआत
से ही टी-20
में बहुत बदलाव
हुआ है, क्योंकि
आईपीएल से
उन खिलाडिय़ों को भी
अवसर मिला जिनका
करियर समाप्त होने
की ओर था
था पर अब
इस खेल में
युवा खिलाडिय़ों की
आवश्यकता है। मैं
मानता हूं कि
ये खिलाडिय़ों को
अच्छे अवसर उपलब्ध
कराता है।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि आईपीएल से ही कोई महान नहीं बन सकता है पर इससे खिलाड़ियों को अच्छी कमाई हो रही है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बहुत बड़ी राशि कमाते हैं। कई खिलाड़ी जो टेस्ट नहीं खेल सकते उनके लिए भी आईपीएल अच्छे अवसर उपलब्ध कराता है। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाडिय़ों में से एक हैं, पर वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकते।