पूर्व में मंत्री भदौरिया और सिलावट भी हो चुके हैं पॉजिटिव
Updated on
29-07-2020 10:27 PM
भोपाल । मध्य प्रदेश के मंत्री अरविंद भदौरिया और तुलसी सिलावट के बाद अब राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं उनके परिवार और स्टॉफ के भी सैंपल लिए गए हैं। एमएलए रेस्टहाउस से भी 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री रामखेलावन पटेल सतना अमरपाटन से विधायक हैं और फिलहाल वे भोपाल में नवीन पारिवारिक परिसर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस में रहते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 250 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या बढकर 6250 हो गई है। यह पहली बार राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान इतने अधिक पॉजिटिव मरीज मिले है। इधर 92 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इसे मिलाकर अब तक 3721 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अब तक घर रवाना हो चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से ऋषी नगर चार ईमली में छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह कृष्णा नगर कॉलोनी करोंद में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अरेरा कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए है। लहारपुर में भी तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा गांधी मेडिकल कॉलेज, बीएमएचआरसी, प्रोफेसर कॉलोनी, में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में फिर से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस तरह भोपाल में अब तक कोरोना संक्रमण से 164 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। भाजपा के मध्य प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और संभाग संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से भाजपा नेताओं में चिंता है। दोनों की रिपोर्ट दोपहर दो बजे आने के बाद डॉक्टरों व कोरोना विशेषज्ञों से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सलाह ली। देर शाम तक दोनों को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि मप्र के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वे विशेष विमान से लखनऊ गए थे। इस विमान में मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत व कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया भी थे।विगत दिनों मुख्यमंत्री और अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। पहली बार की गई जांच में सुहास भगत की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन मुख्यमंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने दोबारा सैंपल दिया था। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई, जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया।
भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उपार्जित धान की वर्षा से सुरक्षा के लिये समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं।…
भेल के बरखेड़ा अयप्पा मंदिर में शनिवार को मकर विलक्कू पर्व के चलते मंदिर परिसर में अग्नि पूजा (आझी-पूजा) का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने नंगे हाथों से अंगारे…
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला भोपाल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेन इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक असाठी और युवा इकाई जिला अध्यक्ष तरुण…
मप्र शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई। इसमें नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याएं व मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समस्याएं…
सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपए की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार…
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है।लोकायुक्त…
भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए सोमवार सुबह 29 दुकानें तोड़ दी गई। अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 तक यह कार्रवाई…
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और मानदेय का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी की राशि का उपयोग करने के…