भोपाल। राजधानी की जीआरपी
पुलिस ने स्थाई
वांरटियो की धरपकड
के लिये चलाये
जा रहे अभियान
के तहत बीते
सात सालो से
फरार बदमाश को
दबोचने मे सफलता
हासिल की है।
शातिर बदमाश चोरी
के दो मामलो
मे फरार चल
रहा था। आरोपी
ने सात साल
पहले पकडाये जाने
पर अपना गलत
नाम और पता
पुलिस को नोट
कराया था, जिसके
बाद वो स्थान
बदलकर रहने लगा
था। लेकिन पुलिस
ने उसे हुलिये
के आधार पर
धर दबोचा। अधिकारियो
ने जानकारी देते
हुए बताय कि
स्थाई वारंटी उमेश
पिता दिनेश शर्मा
30 साल निवासी न्यू ब्लॉक
कैची छोला भोपाल
की तलाश करते
जानकारी मिली कि
इस हुलिया का
युवक सुखी सेवनिया
इलाके मे स्थित
एकता नगर में
रह रहा है।
घेराबंदी कर पर
टीम को एकता
नगर में फरार
बदमाश के हुलिये
का युवक नजर
आया, जिसे हिरासत
मे लेकर पुछताछ
करने पर सदिंग्ध
ने अपना नाम
राजेश पिता जीवन
लाल शर्मा 38 साल
बताया। सख्ती से पूछताछ
करने पर आरोपी
ने खुलासा किया
की वो चोरी
के मामले में
सात साल पहले
गिरफ्तार हुआ था।
लेकिन उस समय
उसने अपना गलत
नाम लिखवाया था।
इसके बाद से
आरोपी गिरफ्तारी से
बचने के लिए
एकता नगर मे
छुपकर रह रहा
था। पुलिस ने
आरोपी की पहले
तैयार प्रोफाइल के
आधार पर फोटो
से हुलिया पूर्व
आरोपी से मिलान
होने पर कोर्ट
के स्थाई वारंट
प्रकरण क्रमांक 776/13 धारा 403 एवं प्रकरण
क्रमांक 11505/12 धारा 379 के स्थाई
वारंट में गिरफ्तार
कर अदालत मे
पेश कर जेल
भेज दिया। आरोपी
की धरपकड मे
प्र.आर.166 गोरखनाथ,
आर.285 राजेश शर्मा, 112 अनिल
सिंह एवं 35 वैभव
शुक्ला की सराहनीय
भूमिका रही।