दुबई । अर्जुन
पुरस्कार मिलने से उत्साहित
टीम इंडिया के
तेज गेंदबाज इशांत
शर्मा ने कहा
कि जब तक
वह फिट रहेंगे
और शरीर साथ
देता रहेगा खेलते
रहेंगे। इशांत ने इस
पुरस्कार को अपनी 13 साल
की मेहनत का
परिणाम बताया है। इशांत
ने साल 2007 में
टेस्ट और एकदिवसीय
में पदार्पण किया
था और इसके
एक साल बाद
ही अपना पहला
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
खेला था। इशांत
ने अपने एक बयान
में कहा, ‘‘मुझे
बहुत कम उम्र
में क्रिकेट के
प्रति अपने लगाव
का एहसास हुआ
और तभी से
मैं हर दिन
अपना सौ फीसदी
देने का प्रयास
कर रहा हूं।’’
इस तेज गेंदबाज
ने कहा, ‘‘ जब
तक मेरा शरीर
साथ देगा, तब
तक मैं खेलता
रहूंगा, और अगर
भगवान की कृपा
रही तो उसके
बाद भी यह
सिलसिला जारी रहेगा।’’
भारत की ओर
से 97 टेस्ट, 80 एकदिवसीय
और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय
खेलने वाले इशांत
उन 27 खिलाड़ियों में
शामिल हैं जिन्हें
इस साल अर्जुन
पुरस्कार के लिए
चयनित किया गया
है। इशांत अभी
आईपीएल के 13वें
सत्र के लिए
यूएई गये हैं।
वह 19 सितंबर से
शुरू होने वाले
टूर्नामेंट में दिल्ली
कैपिटल्स की ओर
से खेलेंगे।