Select Date:

मोसाद की नकली कहानी में फंस गया था हिजबुल्लाह, इजरायली एजेंटों ने कैसे लेबनान में पहुंचाए हजारों पेजर बम, खुलासा

Updated on 17-10-2024 01:47 PM
बेरूत: बीते 17 सितम्बर को लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर और हिजबुल्लाह के गढ़ वाले दूसरे इलाकों में हजारों पेजर ब्लास्ट ने ईरान समर्थित चरमपंथी समूह को हिलाकर कर रख दिया था। इजरायली खुफिया एजेंसी ने एक बड़ी योजना के तहत हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पेजर को बम में बदल दिया था। इसके लिए इजरायली जासूसी ने एक लंबी योजना तैयार की थी, जिसमें बैटरी के डिजाइन के साथ कवर स्टोरी भी तैयार की गई थी। हालांकि, इसमें एक कमजोरी भी थी। लेकिन इजरायली योजना इतनी शानदार थी कि हिजबुल्लाह को इसकी भनक भी नहीं लगी।

रॉयटर्स ने पेजर के अध्ययन और खुफिया सूत्रों से बातचीत के बाद इस योजना के बारे में अपनी रिपोर्ट में बताया है। एक बैटरी विशेषज्ञ ने बताया कि विस्फोटक के लिए PETN का इस्तेमाल किया गया था। एक लेबनानी स्रोत ने कहा कि हिजबुल्लाह ने एक समय पाया था कि बैटरी अपेक्षा से अधिक तेजी से गर्म हो रही थी। हालांकि, इस मुद्दे से कोई बड़ी सुरक्षा चिंता नहीं हुई। समूह हमले से कुछ घंटे पहले तक अपने सदस्यों को पेजर सौंप रहा था।

हजारों पेजर बन गए बम


रिपोर्ट में कहा गया था कि हजारों पेजर लगभग एक साथ फटे। ज्यादातर मामलों में डिवाइस में मैसेज आने के बीप वाले संकेत के बाद ये ब्लास्ट हुए। यह भी खास योजना का हिस्सा था, ताकि विस्फोट के समय पेजर हाथ और चेहरे के पास रहे। हमले में करीब 3000 लोग घायल हुए थे। अस्पताल ले जाए गए पीड़ितों में कई की आंखों में चोट थी, उंगलियां गायब थीं या उनके पेट में छेद थे। यह विस्फोट के समय उनके डिवाइस के पास होने का संकेत देता है।

इजरायली जासूसी ने बनाई थी योजना


इसके अगले ही दिन वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए। दोनों हमलों में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई और 3400 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दो पश्चिमी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इजरायली खुफिया एजेंसी ने इन पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों की योजना बनाई थी। इसके लिए इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबुल्लाह के सप्लाई सिस्टम में घुसपैठ कर ली। हिजबुल्लाह को जिस डीलर ने पेजर सप्लाई किए वो दरअसल मोसाद के ही एजेंट थे। यही नहीं, इन पेजर को मोसाद की निगरानी में ही तैयार किया गया।

हालांकि, इसमें एक कमी भी थी। पेजर की बैटरी इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल लिथियम ऑयन बैटरी पैक जैसी ही थी। लेकिन समस्या थी कि पेजर की तरह यह बाजार में मौजूद नहीं थी। इसलिए इजरायली एजेंटों ने एक बैकस्टोरी बनाई। पेजर के लिए इजरायली एजेंटों ने मशहूर ताइवानी ब्रांड गोल्ड अपोलो का बताकर हिजबुल्लाह को धोखा दिया।

बनाई भरोसा देने वाली कहानी

सितम्बर 2023 में एक वेबसाइट apollosystemshk.com पर पेजर एआर-924 और इसकी बैटरी वाले वेबपेज और तस्वीर जोड़े। वेबसाइट पर कहा गया कि उसके पास गोल्ड अपोलो उत्पादों के साथ पेजर और इसके भारी पावर स्रोत को बेचने का लाइसेंस है। वेबसाइट ने एक कंपनी के लिए हांगकांग में पता भी दिया। रॉयटर्स ने कहा है कि इस नाम की कोई कंपनी पते पर या हांगकांग कॉर्पोरेट रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।

2023 के आखिर में दो ऑनलाइन बैटरी स्टोर ने पेजर की बैटरी को अपनी कैटलॉग लिस्ट में डाला। इसके साथ ही बैटरी के लिए दो ऑनलाइन फोरम में दो प्रतिभागियों ने इस पर चर्चा की। ये सारी कवायद हिजबुल्लाह को धोखा देने के लिए की जा रही थी। लेबनान में पेजर बम हमले के बाद से वेबसाइटों को हटा दिया गया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 January 2025
यमन में कैद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिली मौत की सजा को वहां के राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसकी…
 01 January 2025
पाकिस्तान बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट बनाने जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान की न्यूक्लियर एजेंसी ने मंजूरी दे दी है। इस प्लांट…
 01 January 2025
सीरिया में असद के भागने और रूस का दबदबा खत्म होने के बाद यूक्रेन वहां एक्टिव हो गया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री एंद्री सिबिहा ने सोमवार को सीरियाई विद्रोहियों…
 01 January 2025
स्विट्जरलैंड में आज से महिलाओं के पब्लिक प्लेस पर हिजाब, बुर्का या किसी अन्य तरीके से पूरी तरह मुंह ढंकने पर बैन लागू हो गया है।  इस कानून का उल्लंघन…
 30 December 2024
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार देर रात जॉर्जिया स्थित अपने घर में 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।1 अक्टूबर 1924 को जन्मे कार्टर 1977 से…
 30 December 2024
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की रविवार को प्रोस्टेट सर्जरी हुई है। डॉक्टर्स ने उनके शरीर से प्रोस्टेट को अलग कर दिया है। यरूशलम के हदासाह मेडिकल सेंटर में यूरोलॉजी…
 30 December 2024
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद से महिलाओं पर लगातार कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। शनिवार को भी तालिबान ने आदेश जारी कर घरेलू इमारतों में…
 30 December 2024
टेस्ला के मालिक और ट्रम्प प्रशासन में उनके सहयोगी इलॉन मस्क ने विदेशी कामगारों को मिलने वाले H1B वीजा पर एक बार फिर बयान दिया है। मस्क ने इस प्रोग्राम…
 28 December 2024
साउथ कोरिया की संसद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू को महाभियोग चलाकर पद से हटा दिया गया। उन्हें हटाने के पक्ष में 192 वोट पड़े, जबकि…
Advt.