कनाडा में अप्रवासियों के प्रवेश पर क्या ट्रूडो ने लगा दी पूरी तरह से रोक? सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा, जानें सच
Updated on
05-12-2024 04:28 PM
ओट्टावा: कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल सरकार लगातार देश के अंदर अप्रवासियों की संख्या कम करने के उपाय कर रही है। ट्रूडो सरकार ने हाल की महीनों में ऐसे कई फैसले लिए हैं, जिसके चलते कनाडा में रह रहे भारतीयों के ऊपर वापस भेजे जाने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में अप्रवासियों के प्रवेश पर तीन साल के लिए रोक लगा दी है। स्टूडेंट्स फॉर ट्रंप के संस्थापक रेयान फोरनियर ने एक पोस्ट में लिखा है कि जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में अप्रवासियों को स्वीकार करने पर 3 साल की रोक लगाने की घोषणा की है।
इस पोस्ट में एक्स पर दो सप्ताह में 9000 से ज्यादा बार रीपोस्ट किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट में इस दावे को ब्रेकिंग न्यूज बताया गया है, लेकिन असल में जस्टिन ट्रूडो ने आव्रजन पर पूर्ण रोक की घोषणा नहीं की, बल्कि अगले कुछ वर्षों में कनाडा में आने वाले अप्रवासियों की संख्या में कमी की घोषणा की है। इसी साल 24 अक्तूबर को दिए गए एक बयान में ट्रूडो ने तेजी से बढ़ती जनसंख्या के जवाब में अप्रवासन के स्तर को को कम करने की योजना की पुष्टि की थी।
क्या है ट्रूडो का प्लान?
ट्रूडो ने नई योजना के बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर बताया कि हमारी जनसंख्या वृद्धि को रोकने और हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए यह अस्थायी उपाय है। उन्होंने बताया कि नए उपायों को कनाडा की अर्थव्यवस्था को स्थिर होने का समय देने के लिए डिजाइन किया गया था। कनाडाई पीएम ने अप्रवासन को पूरी तरह से बंद करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
कनाडा घटा रहा अप्रवासियों की संख्या
इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा के अनुसार, सरकार ने परमानेंट रेजीडेंसी के लिए अपने लक्ष्यों को संशोधित किया है। सरकार ने 500000 के लक्ष्य को साल 2025 के लिए घटाकर 3,95,000 और 2026 के लिए 3,80,000 और 2027 तक 3,65,000 कर दिया गया है। इसके अलावा कनाडा ने 2026 तक अस्थायी अप्रवासियों की संख्या को घटाकर जनसक्या का 5 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी है। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा…
पाकिस्तान, चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है। यह दावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दो साल में पाकिस्तान…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक…
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक महिला की मेट्रो में आग लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क पुलिस…
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी अस्मा अल असद ने तलाक के लिए अर्जी दी है। इजराइली अखबार यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, सीरिया की सत्ता से बाहर…
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि इस सरकार में राष्ट्रपति की असल ताकत इलॉन मस्क के पास होगी। कुछ लोगों…
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के सलाहकार महफूज आलम के विवादित पोस्ट पर भारत ने शुक्रवार को कड़ी आपत्ति जताई है। महफूज ने 16 दिसंबर को एक…