नई दिल्ली । अनुभवी
स्पिनर हरभजन सिंह मंगलवार
को आईपीएल 2020 के
लिए चेन्नई सुपर
किंग्स (सीएसके) टीम के
साथ जुड़ेंगे। इससे
पहले हरभजन देश
में लगे सीएसके
के अभ्यास शिविर
में शामिल नहीं
हुए थे। वहीं
यूएई जाने से
पहले हरभजन की
कोरोना जांच होगी
जिसमें उनकी रिपोर्ट
निगेटिव आनी चाहिये।
इसके बाद दुबई
पहुंचने पर भी
हरभजन की फिर
से जांच होगी
और इस दौरान
उन्हें सात दिनों
तक के लिए
पृथकवास में रहना
होगा। भारतीय क्रिकेट
कंट्रोल बोर्ड की मानक
प्रक्रिया (एसओपी) की प्रक्रिया
के भी उन्हें
गुजरना होगा। आईपीएल 19 सितम्बर
के शुरू होगा
और अंतिम मैच
10 नवम्बर को खेला
जाएगा। हरभजन के जुड़ने
से सीएसके को
राहत मिलेगी क्योंकि
दीपक चाहर सहित
उसके कुछ खिलाड़ी
कोरोना जांच में
पॉजिटिवि पाये गये
हैं जिससे टीम
को झटका लगा
है वहीं सुरेश
रैना संक्रमण के
डर से पहले
ही स्वदेश लौट
आये हैं। हरभजन
ने आईपीएल में
अब तक 160 मैच
खेले हैं और
इस दौरान 26.44 की
औसत से 150 विकेट
लिए हैं।