हमास कभी गाजा पर शासन नहीं करेगा... सिनवार की हत्या के बाद बोले नेतन्याहू, बताया इजरायल का हिसाब चुकता हुआ
Updated on
18-10-2024 01:13 PM
तेल अवीव:इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या गाजा में चल रहे युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है और इसे 'हमास के बाद के दिन की शुरुआत' बताया। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि हमारा युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने उस व्यक्ति से अपना हिसाब चुकता कर लिया है, जिसने होलोकॉस्ट के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि जो कोई भी हथियार सौंप देगा और बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित जाने दिया जाएगा।
इजरायल को एक साल से गाजा में चल रहे उस समय सबसे बड़ी कामयाबी मिली, जब इजरायली सैन्य बलों (IDF) ने हमास नेता और गाजा का लादेन कहे जाने वाले याह्या सिनवार को मार गिराया। सिनवार ने ही इजरायल पर हुए 7 अक्तूबर 2023 के हमले की योजना बनाई थी, जिसमें 1200 इजरायली मारे गए थे और करीब 250 को हमास के आतंकी बंधक बनाकर ले गए थे। अभी भी 101 बंधक हमास के कब्जे में हैं।
'डरकर भाग रहा था सिनवार'
याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि के बाद एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि हमास नेता की मौत गाजावासियों के लिए 'अंततः हमास के अत्याचार से मुक्त होने का अवसर है।' गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा, 'सिनवार ने आपकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने आपको बताया कि वह एक शेर है, लेकिन वास्तव में वह एक अंधेरी गुफा में छिपा हुआ था। हमारे सैनिकों से डरकर भागते समय उसकी हत्या कर दी गई।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं फिर से कहना चाहता हूं। हमास अब गाजा पर शासन नहीं करेगा। यह हमास के बाद के दिन की शुरुआत है और यह आपके लिए, गाजा के निवासियों के लिए खुद को इसके अत्याचार से मुक्त करने का अवसर है। हमारे बहादुर सैनिकों ने होलोकॉस्ट के बाद से हमारे लोगों के सबसे बुरे नरसंहार के मास्टरमाइंड, हजारों इजरायलियों की मौत और सैकड़ों लोगों के जिम्मेदार हत्यारे को खत्म कर दिया है। हमने हिसाब चुकता कर लिया है।'
'युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ'
नेतन्याहू ने कहा कि आज बुराई को बड़ा झटका लगा है लेकिन हमारा मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है। बंधकों के परिवारों को भरोसा दिलाते हुए इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है। हम अपनी पूरी ताकत से इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक कि आपके प्रियजन, जो हमारे भी प्रियजन हैं, घर वापस नहीं आ जाते।'
बंधकों की रिहाई के बदले ऑफर
गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने बंधकों को रिहा करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों से मेरा कहना है कि आपके नेता भाग रहे हैं, उनका सफाया कर दिया जाएगा। मैं बंधकों को पकड़ने वाले किसी भी व्यक्ति से कहता हूं, अपने हथियार डाल दें और उन्हें वापस कर दें। आपको वहां से जाने और जीने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन अगर आप हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाते हैं तो आपको जिम्मेदार ठहराया जाएगा और आपका भाग्य बंद हो जाएगा।'
यमन में कैद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिली मौत की सजा को वहां के राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसकी…
पाकिस्तान बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट बनाने जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान की न्यूक्लियर एजेंसी ने मंजूरी दे दी है। इस प्लांट…
सीरिया में असद के भागने और रूस का दबदबा खत्म होने के बाद यूक्रेन वहां एक्टिव हो गया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री एंद्री सिबिहा ने सोमवार को सीरियाई विद्रोहियों…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार देर रात जॉर्जिया स्थित अपने घर में 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।1 अक्टूबर 1924 को जन्मे कार्टर 1977 से…
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की रविवार को प्रोस्टेट सर्जरी हुई है। डॉक्टर्स ने उनके शरीर से प्रोस्टेट को अलग कर दिया है। यरूशलम के हदासाह मेडिकल सेंटर में यूरोलॉजी…
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद से महिलाओं पर लगातार कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। शनिवार को भी तालिबान ने आदेश जारी कर घरेलू इमारतों में…
टेस्ला के मालिक और ट्रम्प प्रशासन में उनके सहयोगी इलॉन मस्क ने विदेशी कामगारों को मिलने वाले H1B वीजा पर एक बार फिर बयान दिया है। मस्क ने इस प्रोग्राम…
साउथ कोरिया की संसद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू को महाभियोग चलाकर पद से हटा दिया गया। उन्हें हटाने के पक्ष में 192 वोट पड़े, जबकि…