Select Date:

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस से गंभीर नाराज:कहा- बहुत हुआ, अब मेरे प्लान से खेलना होगा, नहीं तो थैंक यू बोल दिया जाएगा

Updated on 01-01-2025 05:00 PM

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को लेकर नाराजगी जाहिर की है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार हार के बाद खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में लौटने के तुरंत बाद गंभीर ने पूरी टीम से कहा कि अब बहुत हो गया।

गंभीर ने खिलाड़ियों के गलत शॉट सिलेक्शन पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना न्यूट्रल गेम खेलने का बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश दिया कि उनको सिचुएशन के हिसाब से खेलना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने कहा है-

QuoteImage

खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया था, लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। अब से जो भी खिलाड़ी टीम के लिए मेरे प्लान के अनुसार नहीं खेलेंगे, उन्हें थैंक यू कह दिया जाएगा।

QuoteImage

गंभीर टीम में पुजारा को चाहते थे

गंभीर ने इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की वापसी की मांग की थी। गंभीर चाहते थे कि पुजारा टेस्ट टीम में वापस आएं, लेकिन सिलेक्टर्स ने मना कर दिया। 36 साल के पुजारा ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने 2018 के दौरे में सात पारियों में सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे। उन्होंने 21 के दौरे में भी 271 रन बनाए थे। पुजारा को गाबा टेस्ट में उनकी अहम भूमिका के लिए याद किया जाता है, जहां उन्होंने भारत को जीत दिलाने के लिए 211 गेंदें खेली थीं।

पंत का गैरजिम्मेदाराना शॉट

ऋषभ पंत और विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट में भी गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलते दिखे। पंत के शॉट पर कप्तान रोहित शर्मा ने सलाह दी तो सुनील गावस्कर ने उनके शॉट को बेवकूफी बताया। पंत पहली पारी में स्कॉट बोलैंड की बॉल पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में डीप-थर्डमैन पर कैच हुए। वहीं, कोहली पूरी सीरीज में कई बार ऑफ साइड की बाहर जाती बॉल पर आउट हुए।

मेलबर्न में आखिरी दिन हारा भारत 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई। इस हार के बाद टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा।

WTC फाइनल की राह और कठिन

इस हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह और कठिन हो गई है। टीम 52.78% पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 61.46% लेकर दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका की टीम 66.67% पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच चुकी है।

गंभीर की कोचिंग में भारत ने बनाए 3 अनचाहे रिकॉर्ड 

गौतम गंभीर को पिछले साल जुलाई में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। राहुल द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया था, इसके बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।

न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। टॉम लैथम की अगुआई वाली टीम ने 36 साल बाद भारत में पहला टेस्ट भी जीता था। 

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पिछले 12 सालों में कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई थी।

27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
 03 January 2025
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
 03 January 2025
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
 03 January 2025
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…
 03 January 2025
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।…
 02 January 2025
सिडनी: सिडनी में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के समापन के बाद ऑस्ट्रेलिया 29 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा।…
 02 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व खब्बू बल्लेबाज विनोद कांबली न केवल शारीरिक रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है। दिवंगत…
 02 January 2025
नई दिल्ली: भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर को भारी बवाल के बाद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले जब मेजर ध्यानचंद…
 01 January 2025
मेलबर्न: भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीतने के बाद से अलग ही जोन में चली गई है। गौतम गंभीर कोच बनते उससे पहले ही तमाम तरह की बातें चलीं कि इस खिलाड़ी को…
Advt.