भोपाल । मुरैना जिले
के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के थानों में पदस्थ सिपाही, हवलदार एवं थानेदारों की सूची
कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडौतिया ने मांगी है। मंत्री ने पूछा है कि थानों में किस
जाति के सिपाही, हवलदार एवं थानेदार कब से पदस्थ है। मंत्री को दिमनी विधानसभा क्षेत्र
से उपचुनाव लडऩा है। थाने स्टाफ की सूची मांगे जाने को उपचुनाव की जमावट से जोड़कर
देखा जा रहा है।
गिर्राज डंडौतिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र दिमनी में आने वाले पुलिस थानों माता बसैया, दिमनी व सिहोनियां सहित शहर के तीनों थानों सिटी कोतवाली, स्टेशन रोड व सिविल लाइन में पदस्थ सिपाही, हवलदार, एएसआई, एसआई की जानकारी मंगवाई है। कृषि राज्य मंत्री ने इन थानों के टीआई से पूछा है कि आपके थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी किस बिरादरी का होकर कब से यहां पदस्थ है। इसके बाद से चर्चा है कि जल्द ही थानों में पुलिस कर्मचारियों की अदला-बदली होगी।