ल्यूसाने । वॉलीबॉल
नेशंस लीग (भीएनएल)
2021 का कार्यक्रम जारी कर
दिया है। वॉलीबॉल
की वैश्विक नियामक
संस्था-एफआईभीबी ने कहा
है कि अगले
साल होने वाले
भीएनएल महिला लीग की
शुरुआत 11 मई से
होगी। वहीं इसी
तरह से ही
पुरुष लीग की
शुरुआत भी 14 मई से
होगी। यह इस
इवेंट का तीसरा
संस्करण होगा।
इस लीग में हर वर्ग में 16 टीमें भाग लेंगी और यह सात शहरों में खेली जाएगी। इनमें दक्षिण चीन का गुआंगडोंग प्रांत का जियांगमेन शहर भी शामिल है। पांच सप्ताह तक चलने वाली इस लीग के दौरान टीमें चार पूल में विभाजित होंगी और इसके आधार पर ही खेलते हुए वे शीर्ष-6 की लड़ाई में शामिल होंगी।