- नीमच में परित्यक्त
अवस्था में मिला नवजात , डायल-100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान
दिनाँक 18-08-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला नीमच के थाना रतनगढ़ के अंतर्गत केवड़िया गाँव के पास झाड़ियों मे एक नवजात बच्चा मिला है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम नीमच एवं थाना रतनगढ़ को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही. 07 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़.आर.व्ही स्टाफ आरक्षक 178 धर्मेन्द्र गहलोत, आरक्षक 42 मनोज टाँक तथा पायलेट भोपाल सिंह द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर नवजात बच्चे को डायल-100 एफ़आरवी वाहन से ले जाकर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल बिकेन में भर्ती कराया गया । डायल-100 एफ़.आर.व्ही. से प्राप्त जानकारी अनुसार कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात बच्चे को केवड़िया गाँव के पास झाड़ियों मे परित्यक्त अवस्था मे छोड़कर चला गया था ।स्थानीय लोगों द्वारा बच्चे की रोने की आवाज सुनकर डायल 100 को कॉल कर सूचना दी गयी । जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही मे तैनात पुलिस के जवानों द्वारा नवजात बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर शासकीय अस्पताल बिकेन में भर्ती कराया गया जहाँ नवजात को प्राथमिक उपचार के बाद नीमच रैफर किया गया । थाना रतनगढ़ पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है ।
-धार में ट्रक की टक्कर से तीन वाहन क्षतिग्रस्त, डायल-100 सेवा ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल
दिनाँक 18-08-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला धार के थाना बदनावर के अंतर्गत पितगरा तिराहा पेटलावद रोड पर एक ट्रक ने तीन वाहन को टक्कर मार दी है जिसमें 02 लोग घायल हो गए है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम धार एवं थाना बदनावर को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । एफ.आर.व्ही. स्टाफ स्टाफ आरक्षक 395 दिलीप बघेल तथा पायलेट रामगोपाल ने घटना स्थल पर पहुँचकर एक्सीडेंट में घायल हुये लोगों को डायल-100 वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल बदनावर ले जाया गया । डायल -100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना बदनावर के अंतर्गत पितगरा तिराहा पेटलावद रोड पर एक ट्रक ने तीन वाहन ( पिकअप , दुग्ध वाहन तथा ट्रक ) को टक्कर मार दी जिससे पिकअप सवर 02 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। डायल 100 स्टाफ की तत्परता से सभी घायलों को समय से उपचार मिला। थाना बदनावर पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।
-रीवा में दो मोटर साईकिल की हुई टक्कर , डायल-100 सेवा ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल
दिनाँक 18-08-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला रीवा थाना जनेह के अंतर्गत ग्राम टंगहा के पास दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 04 व्यक्ति घायल हो गए है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम रीवा एवं थाना जनेह को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल 100 एफ.आर.व्ही मे तैनात आरक्षक 320 विकास सिंह तथा पायलेट बृजेन्द्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर घायल हुये लोगों को डायल-100 वाहन से ले जाकर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल जवा में भर्ती कराया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार टंगहा गाँव मे दो मोटर साईकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 04 व्यक्ति घायल हो गये थे। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल जवा में भर्ती कराया गया। डायल 100 स्टाफ की तत्परता से सभी घायलों को समय से उपचार मिला।