वोक्स और बटलर की शानदार साझेदारी से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया
Updated on
10-08-2020 06:42 PM
मैनचेस्टर । क्रिस वोक्स और जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने यहां खेले गये पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे ही दिन पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया।
वोक्स ने 84 और बटलर ने 75 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से टीम ने जीत के लिए मिले 277 रनों के लक्ष्य को 82.1 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
इसके साथ ही मेजबान टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गयी है।
पाक की ओर से स्पिनर यासिर शाह ने 99 रन देकर चार विकेट लिए, पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। यासिर ने इस मैच में कुल आठ विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे।
बटलर और वोक्स जब बल्लेबाजी के लिए आये तब टीम ने 117 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिये थे। वोक्स और बटलर ने मैदान पर आते ही जमकर रन बटोरे और मैच पाक के हाथ से फिसल गया।
बटलर के आउट होने के बाद भी वोक्स एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर चौका लगा टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 120 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए। पाक टीम की विदेशी धरती पर यह लगातार सातवीं हार है।
इससे पहले पाक की टीम को दूसरी पारी में 169 रन पर आउट कर इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत विकेट खो दिये। रोरी बर्न्स 10, बेन स्टोक्स 9 और ओली पोप 9 रन ही बना पाये जबकि डोम सिबले 36 और जो रूट 42 ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभालने का प्रयास किया।
इस मैच में पाक ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 219 रनों पर ही समेट कर पहली पारी के आधार पर 107 रनों की बढ़त हासिल की थी पर दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी में नाकाम रही और केवल 169 रनों पर ही सिमट गयी। इसके बाद इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 277 रनों के लक्ष्य को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हासिल कर लिया।
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।…