अगर भारत सरकार कारों पर टैक्स कम कर देती है, तो टेस्ला भारत में अपनी कारों को बेचने की योजना बदल सकती है। पिछले साल टेस्ला की कारों की बिक्री पहली बार 10 साल में कम हुई है। चीन की कंपनी BYD उसे कड़ी टक्कर दे रही है। टेस्ला की भारत में एंट्री से घरेलू ऑटो कंपनियों का नुकसान हो सकता है। टेस्ला जैसी विदेशी कंपनियों के आने से भारत की कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। सरकार को यह भी देखना होगा कि इससे देश में रोजगार पर क्या असर पड़ेगा।