बाज नहीं आ रहा ड्रैगन, एलएसी पर एस-300 मिसाइल सिस्टम की तैनाती की
Updated on
27-08-2020 11:00 PM
लद्दाख । भारत और चीन के साथ जारी तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा चीन की नापाक इरादों के निशान सामने आए है। बता दें कि चीन एलएसी पर एस-300 मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर चुकी है। इसकी जानकारी रेडार के सिग्नेचर से मिली है।रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने सीमा पर एस-400 मिसाइल पहले से ही तैनात की थी और अब एस-300 के सिग्नेचर की जानकारी मिली है। इंटेलिजेंस एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहली बार चीन ने वेस्टर्न थिएटर कमांड में एस-300 के रेडार सिग्नेचर पकड़े हैं।इससे अंदेशा हुआ कि एलएसी पर एस-300 मिसाइल की तैनाती की गई है। चीन ने एलएसी पर तैनात एस-300 मिसाइल को रूस से खरीदा है। बता दें कि एस-300 का चीनी वर्जन एचक्यू-18 के नाम से जाना जाता है। इसकी रेंज 100 किमी तक है। हालांकि, कुछ मिसाइलें 150 किमी तक के टारगेट को मार सकती है। जबकि इसका रडार एक साथ 200 टारगेट्स को पकड़ा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलएसी के पास चीन उन इलाकों के सामने खुद का मोर्चा मजबूत बनाने के प्रयास कर रहा है, जहां पर भारत की स्थिति पहले से भी मजबूत है। मिली जानकारी के मुताबिक चीन अब ज्ञानत्से में अपना मोर्चा तैयार कर रहा है। यह वहां इलाका है जहां से अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की दूरी एक समान है और अरुणाचल प्रदेश के तवांग पर चीन अपना दावा जताता रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटेलिजेंस सूत्रों से पता चला है कि ज्ञानत्से में चीनी सेना नया निर्माण कर रही है।नई छावनी में 6 बटालियन एरिया है।जिसका मतलब यहां पर करीब 6 हजार सैनिकों की बड़ी ब्रिगेड की संभावना है। इसके अतिरिक्त हेडक्वार्टर और एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया भी मौजूद रहेगा। सूत्रों ने बताया कि जनवरी में शुरू हुआ निर्माण कार्य अगले साल अप्रैल-मई तक पूरा हो सकता है।
नए निर्माण क्षेत्र में 600 से अधिक वाहनों और उपकरणों को रखने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए बाकायदा शेड्स तैयार किए जाएंगे। वहीं, सिक्किम से सटे हुई सीमा पर भी चीन अपनी ब्रिगेड तैनात करने की योजन बना रहा है। बता दें कि सिक्किम का इलाका चीन की चुंबी वैली से सटा हुआ है और यहां के गिपमोची पर भारत-भूटान और चीन का ट्राई जंक्शन भी है।
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अगले हफ्ते, 14 से 17 जनवरी तक चीन का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। बीते साल…
तेलअवीव: इजरायल की सरकार ने गाजा युद्ध से सबक लेते हुए हथियारों को अपने देश में ही बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इजरायल की सरकार ने इल्बिट सिस्टम को…
ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीजा भारत सरकार ने बढ़ा दिया है। हसीना बीते सात महीने से भारत में शरण लिए हुए हैं। भारत सरकार ने हसीना का…
ओटावा: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के नेताओं को नाराज कर दिया है। दरअसल ट्रंप ने एक नक्शा शेयर किया है, जिसमें कनाडा को अमेरिका के हिस्से…
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में आ रही परेशानियों को दूर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अमेरिकी सरकार जरूरी…
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इलॉन मस्क के सरकार पर किए गए हमलों का जवाब दिया है। स्टार्मर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्क का नाम लिए बिना कहा कि…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार शाम को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी का नेता पद भी छोड़ दिया है। इस्तीफे से पहले उन्होंने देश को संबोधित…
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर सोमवार को मुहर लग गई। इलेक्टोरल वोट्स की गिनती के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रम्प को विजेता घोषित…