Select Date:

महाप्रबंधक के प्रयासों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ दुगने से अधिक

Updated on 25-04-2024 07:22 AM
पश्चिम मध्य रेल,भोपाल मंडल

पिछले साल के 12 ट्रेनों की तुलना में इस साल चल रही 28 ट्रेनें

   पश्चिम मध्य रेल गर्मियों के सीजन में यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। पश्चिम मध्य रेल द्वारा समय-समय पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न दिशाओं में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के विशेष प्रयासों से गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करते हुए 28 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2023 में 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। महाप्रबंधक के अथक प्रयासों के चलते चारों दिशाओं के विभिन्न राज्यों के लिए इस वर्ष 2024 में गत वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक स्पेशल ट्रेनें चल रही है।  
       गौरतलब है कि महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप पश्चिम मध्य रेल से चारों दिशाओं में निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के गंतव्यों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन हेतु योजना बनाई। पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों से देश भर में गर्मियों के मौसम में विशेष कर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक एवं राजस्थान जैसे राज्यों के यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने के लिए इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन प्रयासों से संचालित स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को अन्य राज्यों के व्यावसायिक, चिकित्सकीय एवं शैक्षणिक शहरों के साथ-साथ विभिन्न पर्यटक एवं तीर्थ स्थलों से सुगम कनेक्टिविटी मिल रही है ।  
      महाप्रबंधक द्वारा गर्मियों के मौसम में तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा को रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के शीतल जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ के नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। भीड़भाड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए इन स्टेशनों पर रेल अधिकारी तैनात हैं। सामान्य श्रेणी के कोचों  में प्रवेश के लिए कतार प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभिक स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर रखने और यात्रियों को वास्तविक समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में कुशल आरपीएफ कर्मचारी तैनात किए गए हैं। भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी फुट-ओवर ब्रिज पर तैनात किए जाते हैं।
       यदि रेगुलर ट्रेनों कि बात करे तो पश्चिम मध्य रेल के प्रारंभिक स्टेशनों से प्रारम्भ होने वाली नियमित आरक्षित कुल 79 ट्रेनें संचालित की जा रही है। इन  ट्रेनों में जबलपुर से हावड़ा, श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा, सोमनाथ, हज़रत निजामुद्दीन, अमरावती, प्रतापगढ़, यशवंतपुर वही रीवा से डॉ. अम्बेडकर नगर, चिरमिरी, इतवारी, आनंद विहार टर्मिनल (नई दिल्ली), राजकोट, उदयपुर, एकतानगर आदि शहरों के लिए ट्रेनें संचालित की जा रही है। वही भोपाल मंडल से जोधपुर, लखनऊ जंक्शन, बिलासपुर, जयपुर, निजामुद्दीन, खजुराहो, पुणे, प्रतापगढ़, दुर्ग, हावड़ा आदि शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही है। इसके अलावा कोटा से भी निजामुद्दीन, पटना, देहरादून, हिसार, इटावा, मंदसौर, नई दिल्ली, उधमुपुर, श्रीगंगानगर, इंदौर आदि शहरों के लिए रेगुलर ट्रेनें चलाई जा रही है।  
     
यात्री इन अतिरिक्त ट्रेनों में अपना टिकट रेलवे टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप के माध्यम से बुक कर लाभ ले सकते हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी,
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2024
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर यह मांग की है कि आयोग जीतू पटवारी…
 06 May 2024
भोपाल 6 मई। विश्व भर में 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर श्रमिकों के योगदान एवं उनके…
 06 May 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को एमपी की 9 सीटों पर मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना हो रही हैं। प्रदेशभर…
 06 May 2024
एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बनाई बायर-सेलर मीट की योजनाभोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में भी ‘वोकल फॉर लोकल’ की पहल होने वाली है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो प्रोजेक्ट…
 06 May 2024
गुना से लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह मौजूदा लोकसभा चुनाव में खुद को अपना ही वोट नहीं दे पाएंगे। तीसरे और चौथे चरण में 6…
 06 May 2024
राजधानी भोपाल में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। कोहेफिजा पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने बेरोजगारों को मल्टी…
 06 May 2024
भोपाल के फतेहगढ़ में स्थित मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अल्ताफ मसूद के खिलाफ पिछले साल 24 नवंबर को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने की एफआईआर…
 06 May 2024
संत हिरदाराम नगर। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही बैरागढ़ के व्यापारिक संगठन भी आगे आए हैं। प्रशासन की पहल पर बर्तन व्यापारी…
 06 May 2024
भोपाल। सात मई को लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते सोमवार को मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने के दौरान लालपरेड मैदान के आसपास वाले मार्गों पर यातायात…
Advt.