सागर में आत्महत्या के उद्देश्य से जहरीले पदार्थ का सेवन कर कुएँ में कूदी महिला को डायल-100 एफ़.आर.व्ही स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल
Updated on
01-08-2020 06:29 PM
भोपाल । शुक्रवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल से सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर के थाना जैसीनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेरखेड़ी गुसाई में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा कर कुएँ में कूद गई है , पुलिस सहायता चाहिए । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम सागर एवं थाना जैसीनगर को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक दुर्गेश सिलावट तथा पायलेट शरद सेन ने घटनास्थल पर पहुँचकर 40 वर्षीय महिला पति जय सिंह गौंड निवासी बेरखेड़ी गुसाई अज्ञात कारण से जहरीला पदार्थ का सेवन कर कुएँ में कूद गई थी जिसे एफ़.आर.व्ही स्टाफ डायल -100 द्वारा तत्काल शासकीय अस्पताल जैसीनगर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता से समय पर अस्पताल पहुँचाने से पीड़ित महिला को उपचार मिला और उसकी जान बची ।
-भिण्ड में मोटर साईकिल एवं ट्रैक्टर की हुई टक्कर , डायल-100 सेवा ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल
शुक्रवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भिण्ड के थाना रौन के अंतर्गत कालिका मंदिर के पास एक्सिडेंट हो गया 03 व्यक्ति घायल है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम भिण्ड एवं थाना रौन को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल 100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक भरत सिंह एवं पायलट देवेंद्र शर्मा ने घटनास्थल पर पहुँचकर घटना में घायल हुये लोगों को डायल-100 वाहन से ले जाकर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल रौन में भर्ती कराया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार मोटर साईकिल एवं ट्रैक्टर की टक्कर होने से 1. हीरा लाल उम्र -50 वर्ष निवासी ग्राम -बड़वारी 2. अमिता पति हीरालाल उम्र -45 वर्ष 3. मिथलेश पति नाथूराम उम्र -42 वर्ष घायल हो गए थे । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल रौन में भर्ती कराया गया । जहाँ सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।
छिंदवाड़ा में दो मोटर साइकिल आपसी टक्कर में घायल हुए चार लोगों को डायल-100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
आज राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला छिंदवाड़ा के थाना अमरवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पिपरिया राजगुरु के पास दो मोटर साइकिलों का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें 04 लोग घायल हो गए है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम छिंदवाड़ा एवं थाना अमरवाड़ा को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक वासुदेव इवने , पायलेट हेमंत परिहार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साइकिल की टक्कर हो गई जिससे प्रेम कुमार पिता गयाराज वर्मा निवासी ग्राम सालीवाड़ा एवं निक्कू पिता गया प्रसाद निवासी ग्राम कोंडा घायल हो गये थे । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा घटना में घायल लोगों को डायल-100 वाहन से ले जाकर तत्काल जिला शासकीय अस्पताल अमरवाड़ा में उपचार हेतु पहुँचाया गया।
-ग्वालियर में ऑटो एवं बाइक की हुई टक्कर , डायल-100 सेवा ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल
शुक्रवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर थाना डबरा के अंतर्गत ग्राम सिमरिया टेकरी के पास एक ऑटो एवं बाइक का एक्सिडेंट हो गया है । जिसमे 04 व्यक्ति घायल है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर तथा थाना डबरा को सूचित करते हुये पास की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ एस.आई . गणेश लाल तथा पायलेट राघवेंद्र यादव ने घटनास्थल पर पहुँचकर सभी घायलों को डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल डबरा में भर्ती कराया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा जानकारी दी गई कि ऑटो ग्वालियर से डबरा की ओर जा रहा था जबकि बाइक सवार दतिया से ग्वालियर की ओर आ रहे थे ग्राम सिमरिया टेकरी तथा अर्रू ग्राम के बीच ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया जिसमे 02 व्यक्ति घायल हो गये थे । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा सभी घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल डबरा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया , जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।
भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उपार्जित धान की वर्षा से सुरक्षा के लिये समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं।…
भेल के बरखेड़ा अयप्पा मंदिर में शनिवार को मकर विलक्कू पर्व के चलते मंदिर परिसर में अग्नि पूजा (आझी-पूजा) का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने नंगे हाथों से अंगारे…
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला भोपाल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेन इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक असाठी और युवा इकाई जिला अध्यक्ष तरुण…
मप्र शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई। इसमें नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याएं व मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समस्याएं…
सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपए की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार…
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है।लोकायुक्त…
भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए सोमवार सुबह 29 दुकानें तोड़ दी गई। अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 तक यह कार्रवाई…
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और मानदेय का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी की राशि का उपयोग करने के…