पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि अगर आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको ज्यादा प्रचार-प्रसार करने की जरूरत नहीं हैं। आपकी प्राथमिकता हमेशा खेल और टीम होनी चाहिए।
यूरोग्रिप टायर्स को दिए गए इंटरव्यू में धोनी ने सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग और खुद उससे दूरी बनाए रखने पर बात की। पूर्व कप्तान ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में उनके मैनेजर उन्हें सोशल मीडिया अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह देते थे, लेकिन उन्होंने इसे कभी तवज्जो नहीं दी।
"जब मैंने खेलना शुरू किया तब सोशल मीडिया इतना प्रभावी नहीं था"
पूर्व कप्तान धोनी ने कहा, जब मैंने 2004 में क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब सोशल मीडिया इतना प्रभावी नहीं था। बाद में ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म आए। मेरे सभी मैनेजर्स ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए, फैंस से जुड़ना चाहिए और अपने पब्लिक रिलेशन को मजबूत करना चाहिए।
खैर, धोनी अपने मैनेजर्स की इन बातों से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें किसी पब्लिक रिलेशन (PR) की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सोशल मीडिया से दूर रहना ही अच्छा
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया से दूर रहने के फायदे भी गिनवाए। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया से दूर रहना ही अच्छा है, इससे दूरी बनाने से उनका जीवन तनाव रहित रहता है।
धोनी ने कहा, सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करें, क्या न करें, यह एक बड़ी चुनौती बन जाती है। मैं हमेशा यही सोचता था कि अगर कोई बात सच में जरूरी होगी, तो मैं उसे पोस्ट करूंगा। मुझे यह सोचने में कभी दिलचस्पी नहीं रही कि किसके पास कितने फॉलोअर्स हैं।
दुनिया के इकलौते कप्तान जिनके पास तीनों ICC ट्रॉफी
धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है। जिसमें उन्होंने 45% के जीत प्रतिशत के साथ 27 जीत हासिल की, 18 हारे और 15 ड्रॉ रहे। वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने भारत को नंबर एक रैंकिंग तक पहुंचाया।
धोनी ICC टेस्ट रैंकिंग में और इतिहास में एकमात्र कप्तान बने हुए हैं जिन्होंने सभी तीनों ICC लिमिटेड ओवरों के खिताब जीते हैं। 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप, और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी। धोनी ने जीवन में अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और करीबी दोस्तों को दिया।
अपनी कूलनेस के लिए जाने वाले धोनी ने भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की है। जिसमें 110 जीते हैं। 74 हारे और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं टी-20 के 74 मैचों में 41 जीत हासिल की है। 28 हारे हैं। 1 मैच ड्रॉ और 2 मैच नो रिजल्ट रहा है।
बतौर अनकैप्ड प्लेयर CSK के लिए खेलेंगे
एमएस धोनी को IPL-2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ की प्राइस में टीम में शामिल किया है। वह बतौर अनकैप्ड प्लेयर चेन्नई के लिए खेलेंगे। उन्होंने IPL के 17 सीजन में 264 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39.13 की औसत और 137.54 की स्ट्राइक-रेट से 5243 रन बनाए हैं। जिसमें 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।