मुकेश अंबानी की इस कंपनी पर ब्रोकरेज फर्मों ने भर कर लुटाया प्यार, बोल रहे हैं लूट लो
Updated on
28-04-2025 06:30 PM
मुंबई: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत की सबसे बड़ी कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 2% ज्यादा मुनाफा कमाया है। यह मुनाफा 19,407 करोड़ रुपये रहा। एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि कंपनी 18,471 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाएगी। कंपनी के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर की कीमत का लक्ष्य बढ़ा दिया है। कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने तो इसे 1,708 रुपये तक कर दिया है।
कमाई में 10 फीसदी की बढ़ोतरी
RIL की Q4 की कमाई में पिछले साल के मुकाबले 10% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी ने 2.64 लाख करोड़ रुपये कमाए। कंपनी के नतीजे आने के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने शेयर की कीमत का लक्ष्य बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के सभी विभागों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। अनुमानों के अनुसार, शेयर में 31% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
ब्रोकरेज ने दिखाया दम
अब देखते हैं कि अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहना है: नुवामा: खरीदें | लक्ष्य मूल्य: 1,708 रुपये नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज सबसे ज्यादा उत्साहित है। उसने शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,708 रुपये रखा है। नुवामा का कहना है कि RIL का Q4 का EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 438 अरब रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 3% ज्यादा है। यह कंपनी के सभी विभागों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से हुआ है। नुवामा ने यह भी कहा कि RIL की हेटेरोजंक्शन टेक्नोलॉजी (HJT) मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू होने से न्यू एनर्जी के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे।
सीएलएसए: आउटपरफॉर्म | लक्ष्य मूल्य: 1,650 रुपये सीएलएसए भी शेयर को लेकर सकारात्मक है। उसने शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,650 रुपये कर दिया है। सीएलएसए का कहना है कि RIL का Q4 का PAT (कर के बाद लाभ) अनुमान से बेहतर रहा है। रिलायंस रिटेल के विकास को लेकर मैनेजमेंट का नजरिया भी उत्साहजनक है। सीएलएसए ने कहा कि रिलायंस ने अब अपनी क्विक-कॉमर्स सर्विस को मजबूत करने का फैसला किया है। इसके तहत 30 मिनट से कम समय में डिलीवरी की जाएगी और कोई हिडन चार्ज नहीं होगा। इससे FY26 (वित्त वर्ष 2026) से कंपनी को विकास में मदद मिल सकती है।
नोमुरा: खरीदें | लक्ष्य मूल्य: 1,650 रुपये नोमुरा ने RIL पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है। उसने शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,650 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के लिए तीन संभावित कारणों को बताया है। पहला, न्यू एनर्जी बिजनेस का बढ़ना। दूसरा, जियो के टैरिफ में बढ़ोतरी होना। तीसरा, जियो का संभावित IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) या लिस्टिंग, जिससे शेयरधारकों को अच्छा फायदा हो सकता है।
मॉर्गन स्टेनली: ओवरवेट | लक्ष्य मूल्य: 1,606 रुपये मॉर्गन स्टेनली भी शेयर को लेकर सकारात्मक है। उसने शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,606 रुपये रखा है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि रिलायंस ने रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। आगे चलकर न्यू एनर्जी बिजनेस के बढ़ने और कंज्यूमर ब्रांड्स (खासकर फैशन और लाइफस्टाइल) में सुधार से कंपनी को काफी फायदा हो सकता है।
जेपी मॉर्गन: ओवरवेट | लक्ष्य मूल्य: 1,530 रुपये जेपी मॉर्गन ने 'ओवरवेट' रुख के साथ शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,530 रुपये रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि चौथी तिमाही में रिलायंस रिटेल की कमाई और EBITDA में 16% की बढ़ोतरी हुई है, जो कि एक अच्छा संकेत है। जेपी मॉर्गन का यह भी कहना है कि शेयर की वैल्यूएशन अच्छी है और इससे शेयर की कीमत में आगे भी बढ़ोतरी हो सकती है।
मोतीलाल ओसवाल: खरीदें | लक्ष्य मूल्य: 1,515 रुपये मोतीलाल ओसवाल ने RIL पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है। उसने शेयर की कीमत का लक्ष्य थोड़ा बढ़ाकर 1,515 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,510 रुपये था। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि चौथी तिमाही में रिलायंस रिटेल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है, जबकि रिलायंस जियो का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने जियो और एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन (E&P) बिजनेस में थोड़ी कमी की वजह से FY26-27 के EBITDA और PAT के अनुमान को 2% घटा दिया है। हालांकि, उसे उम्मीद है कि FY25-27 में EBITDA और PAT में 13-14% की सालाना वृद्धि होगी। जियो में 21% EBITDA CAGR (कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) और रिटेल बिजनेस में सुधार से इसे सपोर्ट मिलेगा।
मैक्वेरी: आउटपरफॉर्म | लक्ष्य मूल्य: 1,500 रुपये मैक्वेरी ने शेयर की कीमत का लक्ष्य थोड़ा कम, 1,500 रुपये रखा है। मैक्वेरी का कहना है कि क्या RIL एक संभावित विकास के मोड़ पर है, लेकिन उसने यह भी माना कि Q4 में ग्रुप EBIT में जियो का सबसे बड़ा योगदान था। रिटेल रेवेन्यू में भी सुधार हुआ है, जो H1FY25 में 3% से बढ़कर दिसंबर तिमाही में 9% और Q4 में 16% हो गया।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों और भारती एयरटेल में मुनाफावसूली होने से यह गिरावट आई थी। इसके पिछले सत्र…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में उन देशों के साथ पींगें बढ़ाई है जिनके साथ भारत के अच्छे रिश्ते नहीं हैं। इनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और तुर्की शामिल…
नई दिल्ली: भारत सरकार ने बांग्लादेश से आने वाले रेडीमेड कपड़ों पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं। ये पाबंदियां जमीन के रास्ते से होने वाले आयात पर हैं। इससे कपड़ों की लॉजिस्टिक कॉस्ट बढ़…
नई दिल्ली: पाकिस्तान में भीख मांगना कारोबार बन गया है। काफी लोग भीख मांगकर आलिशान जीवन जी रहे हैं। यह स्थिति तब है जब पाकिस्तान कर्ज के तले दबा हुआ है और उधार…
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी अमेरिका के लिए अच्छी खबर नहीं है। मूडीज रेटिंग्स ने अमेरिका के कर्ज की रेटिंग घटा दी है। इससे साथ ही देश की आखिरी परफेक्ट क्रेडिट…
नई दिल्ली: साल 2022 की शुरुआत में अमेरिका की अगुआई वाले NATO की हरकतों से आजिज आकर रूस ने जब यूक्रेन पर धावा बोला, उस समय उसकी अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे नंबर पर…
नई दिल्ली: ईडी ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। ईडी बैंक फ्रॉड…
नई दिल्ली: 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस संघर्ष में भारत में बने मिसाइलों और ड्रोन ने पाकिस्तान के रडार को चकमा दे दिया…
नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की। कंपनी ने भूटान सरकार की कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।…