अहमदाबाद | गुजरात
में पिछले कई दिनों से जारी बरसाती माहौल के आगामी दिनों में बरकरार रहने की संभावना
है| मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाडी में लो प्रेशर के चलते गुजरात में 23 अगस्त
तक बरसाती माहौल रहेगा| 21 अगस्त से बारिश का जोर बढ़ेगा और 22 व 23 अगस्त को गुजरात
के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है| खासकर उत्तर गुजरात,
दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र व कच्छ में बारिश का जोर अधिक रहेगा| 23 अगस्त को बंगाल
की खाड़ी में एक और सिस्टम सक्रिय होने से उसके बाद के दिनों में गुजरात में बारिश
का दौर जारी रहेगा| गुजरात में अब तक मौसम की औसत 85 प्रतिशत बारिश हो चुकी है| हांलाकि
राज्य की 7 तहसील ऐसी हैं जहां मौसम की पर्याप्त बारिश नहीं हुई| सौराष्ट्र और दक्षिण
गुजरात की 10 तहसीलों में भारी बारिश के चलते खेत पानी में डूब गए हैं और कृषि फसलों
को नुकसान की आशंका है| आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सभी
विभागों को सतर्क रहने और अग्रिम तैयारियां करने का आदेश दिया गया है| राज्य में एनडीआरएफ
की टीमों को भी स्टेन्ड बाय कर दिया गया है| जरूरत पड़ने पर उत्तरी गुजरात में एनडीआरएफ
की टीमों को भेजा जाएगा| जबकि सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात में एनडीआरएफ की टीमें
यथावत रहेंगी| मौसम विभाग के मुताबिक 21 अगस्त को सूरत, नवसारी, वलसाड, दमण, आणंद,
पंचमहल, वडोदरा, छोटाउदेपुर, नर्मदा, भरुच, डांग, जामनगर, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका
और कच्छ में बारिश होने का अनुमान है| 22 अगस्त को सूरत, नवसारी, वलसाड, दमण, नर्मदा,
भरुच, डांग, दाहोद, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर,
मोरबी, गिर सोमनाथ, कच्छ, आणंद, वडोदरा, पंचमहल और छोटाउदेपुर में भारी बारिश होगी|
जबकि 23 अगस्त को खेडा, आणंद, गांधीनगर, अहमदाबाद, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, जामनगर,
पोरबंदर, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, कच्छ, दीव, अरवल्ली,
पंचमहल, दाहोद, महीसागर, वडोदरा, छोटाउदेपुर, भरुच, सूरत, वलसाड और दमण में अतिभारी
बारिश होने की संभावना है|