भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया
थाना इलाके मे
एम्स अस्पताल के
एक मेल नर्स
द्वारा तलाकशुदा महिला को
शादी का झांसा
देकर हवस का
शिकार बनाने की
घटना सामने आई
है। बताय गया
है कि आरोपी
और पीडि़ता की
मुलाकात अस्पताल में ही
हुई थी। पीडि़ता
की शिकायत पर
बागसेवनिया पुलिस ने आरोपी
के खिलाफ बलात्कार
का मामला दर्ज
कर आरोपी की
धरपकड के प्रयास
शुरु कर दिये
है। बागसेवनिया पुलिस
से मिली जानकारी
के मुताबिक मूल
रूप से महाराष्ट्र
की रहने वाली
32 वर्षीय महिला ने शिकायती
आवेदन देते हुए
बताय कि उसका
तलाक हो चुका
है। वह साकेत
नगर में अकेले
रहती है, और
प्रायवेट कंपनी में नौकरी
करती है। अप्रैल
महीने वह अपना
इलाज कराने के
लिए एम्स अस्पताल
में गई थी।
जहां उसकी मुलाकात
अस्पताल के मेल
नर्स बनवारीलाल मेघवाल
से हुई थी।
इस दौरान दोनों
अपने मोबाइल नंबर
एक दूसरे को
दिए थे। फोन
पर हुई बातचीत
के बाद मामला
प्रेम प्रसंग तक
पहुंच गया था।
इसके बाद आरोपी
युवक ने पीडि़ता
को शादी करने
का झांसा देकर
उसके साथ शारिरीक
संबध बना लिये।
उसके बाद से
वह लगातार महिला
का शारिरीक शोषण
करता रहा। बीते
दिनो जब पीडीता
ने उसपर जल्द
शादी करने का
दबाव बनाया तो
आरोपी युवक शादी
करने से इंकार
कर दिया। इसके
बाद पीडि़ता ने
थाना पुलिस को
आवेदन दिया था।
आवेदन की जांच
के बाद पुलिस
ने आरोपी मेल
नर्स के खिलाफ
प्रकरण दर्जकर उसकी तलाश
शुरु कर दी
है।