महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, लॉर्ड्स में इस दिन होगा फाइनल मुकाबला
Updated on
01-05-2025 02:34 PM
नई दिल्ली: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 12 जून से शुरू होगा। इसका फाइनल 5 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैच होंगे। यह 24 दिनों तक चलेगा। इस बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी। यह किसी भी संस्करण में सबसे ज्यादा है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू
इंग्लैंड में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 1 मई को लॉर्ड्स में एक कार्यक्रम में वेन्यू और तारीखों की घोषणा की गई। बर्मिंघम का एजबेस्टन, साउथैम्पटन का हैंपशायर बाउल, लीड्स का हेडिंग्ले, मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड, लंदन का केनिंग्टन ओवल और ब्रिस्टल का काउंटी ग्राउंड भी टूर्नामेंट के वेन्यू होंगे।
इन टीमों की जगह हुई पक्की
भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। बाकी टीमों का चयन अगले साल होने वाले क्वालिफायर से होगा। आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, 'वेन्यू की पुष्टि एक महत्वपूर्ण पल है। हम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ओर बढ़ रहे हैं। यह टूर्नामेंट दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ लाएगा। यह कौशल, भावना और खेल भावना का उत्सव होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'यूनाइटेड किंगडम में हमेशा सभी टीमों को भरपूर समर्थन मिला है। हमने अतीत में भी ऐसा देखा है। 2017 में लॉर्ड्स में हुआ महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल एक यादगार पल था। महिला क्रिकेट के विकास में यह एक मील का पत्थर है। मुझे लगता है कि फाइनल के लिए लॉर्ड्स से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती।' जय शाह के अनुसार, 2017 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल ने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
ऐसा रहेगा फॉर्मेट
12 टीमों को छह-छह के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। इसके बाद नॉकआउट स्टेज और फिर फाइनल होगा। न्यूजीलैंड डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लौरा वोल्वार्ड्ट की साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराया था। भारत ने अभी तक यह खिताब नहीं जीता है। भारत 2020 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेला था।
नई दिल्ली: बैलन डी'ओर फ्रांस की मैगजीन फ्रांस फुटबॉल द्वारा दिया जाने वाला एनुअल फुटबॉल अवॉर्ड है। यह खिलाड़ियों को पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आगामी एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला किया है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने आने वाले महिला (इमर्जिंग वुमेन…
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के स्पिनर कुलदीप यादव का गुस्सा गुजरात टाइटंस (जीटी) के बल्लेबाज साई सुदर्शन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील पर अंपायर के फैसले के बाद फूट पड़ा। अंपायर…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट कप्तानी को लेकर अटकलें तेज हैं। कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल प्रमुख हैं। रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद बुमराह…
नई दिल्ली: लोगन पॉल अब एक जाने-माने WWE सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने रेसलमेनिया 41 में एजे स्टाइल्स को हराया था। इससे WWE में उनकी जगह और भी मजबूत हो गई है।…
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री मारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। उसने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को लुंगी…
नई दिल्ली: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में अपने तीसरे…