गुरु नानक जयंती पर 15 नवंबर को शेयर मार्केट खुलेगी या नहीं? इस साल कई दिन रहेगी छुट्टी, नोट कर लें तारीख
Updated on
13-11-2024 01:10 PM
नई दिल्ली: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए जरूरी है। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती है। इसे गुरुपर्व के नाम से भी जानते हैं। इस दिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। देश के कई राज्यों में सरकारी दफ्तर बंद रहे हैं। वहीं आपको पता होना चाहिए कि गुरु नानक जयंती पर शेयर मार्केट खुलेगी या बंद रहेगी।
शेयर मार्केट में कब छुट्टी रहती है, इसे लेकर BSE और NSE साल का कैलेंडर जारी करते हैं। शेयर मार्केट हर हफ्ते शनिवार और रविवार को बंद रहती है। इसके अलावा राष्ट्रीय अवकाश और विशेष मौके पर भी मार्केट को बंद रखा जाता है। इस समय मार्केट में किसी भी तरह का कोई कारोबार नहीं होता।
15 नवंबर को छुट्टी रहेगी या नहीं?
BSE और NSE की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी। इस दिन किसी भी प्रकार की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
ऐसे में देखा जाए तो इस हफ्ते शेयर मार्केट लगातार तीन दिन बंद रहेगी। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर कोई कारोबार नहीं होगा। इसके बाद शनिवार और रविवार के चलते मार्केट बंद रहेगी।
इस साल दो छुट्टी और होंगी
शनिवार और रविवार के अलावा शेयर मार्केट इस साल कामकाजी दिनों में दो दिन और बंद रहेगी। शेयर मार्केट में 20 नवंबर और 25 दिसंबर को कोई कारोबार नहीं होगा।
20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं। इस दिन पूरे महाराष्ट्र में वोट डाले जाएंगे। ऐसे में शेयर मार्केट पूरी तरह बंद रहेगी। BSE और NSE पर किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा। वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी।
कैसी है शेयर मार्केट की स्थिति?
पिछले काफी समय से शेयर मार्केट में गिरावट जारी है। आज बुधवार को भी मार्केट में गिरावट आई। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स में 460 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी। वहीं निफ्टी भी 170 से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
इस गिरावट के साथ 78 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले एक महीने में सेंसेक्स में 4.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। एक महीने में निफ्टी में भी तगड़ी गिरावट आई है। यह 5.50 से ज्यादा गिर गया है।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…