फेवरेट राजनेता कौन? प्रियंका चतुर्वेदी ने लिया ऐसा नाम, उद्धव ठाकरे को लगेगा जोर का झटका
Updated on
20-10-2024 01:09 PM
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) की उपनेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारे पर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, एक पॉडकास्ट चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चतुर्वेदी से उनके प्रिय नेता को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि आज के दौर में ग्रेट पॉलिटिशियन कौन है? इसके जवाब में प्रियंका चतुर्वेदी ने जिन दिग्गज नेता का नाम लिया वो सुनकर उद्धव ठाकरे को जोर का झटका जरूर लगा होगा।
प्रियंका चतुर्वेदी ने की पीएम मोदी की तारीफ
प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें 'महान राजनेता' बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों से जुड़ने में माहिर हैं, खासकर युवाओं और महिलाओं से। प्रियंका चतुर्वेदी ने माना कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने एक बड़े वोट बैंक को प्रभावित किया है।
पीएम मोदी को बताया महान राजनेता
प्रियंका चतुर्वेदी ने ये भी बताया कि बीजेपी के लगातार केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने में पीएम मोदी का अहम रोल रहा। वह तीसरी बार पीएम बने। हालांकि पार्टी को बहुमत नहीं मिला लेकिन उन्होंने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया। वो लगातार तीसरे लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने पाले में लेकर आने में कामयाब रहे।
पीएम मोदी को इसलिए मिल रहा लोगों का समर्थन
शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत में कई अहम जिम्मेदारियों को निभाया है। उनमें एक खास बात है जो लोगों को उनसे जोड़ती है, इसी वजह से उन्हें बड़ा समर्थन मिलता है। प्रियंका चतुर्वेदी ने ये भी कहा कि बीते लोकसभा चुनाव नतीजों से ये कह सकते हैं कि वो कुछ पकड़ खो रहे, हालांकि, इस पर बाद में चर्चा होगी। लेकिन, मुद्दा यह है कि वह बीजेपी को उस मुकाम तक ले गए जहां वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।
महाराष्ट्र चुनाव से पहले प्रियंका चतुर्वेदी का बदला अंदाज
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले जिस तरह से प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, उसे लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। हो सकता है प्रियंका के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनका जवाब अच्छा नहीं लगे। उधर प्रियंका चतुर्वेदी के बदले मिजाज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 9 जनवरी को होने वाले स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SPADEX) को बुधवार को फिर टाल दिया। ISRO ने 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच ज्यादा अंतर…
असम के जोरहाट पुलिस की 16 सदस्यों की टीम एक आरोपी को पकड़ने निकली और गूगल डायरेक्शन पर आगे बढ़ी। लेकिन रास्ता भटककर और नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच…
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। मोदी ने कहा- अप्रवासी जहां जाते हैं उसे अपना बना लेते हैं। इसके बावजूद…
श्रावस्ती: श्रावस्ती में कबाड़ी नूरी बाबा को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। वह रमजान महीने में मुंबई में रहकर चंदा वसूल करता था। कभी बहाने से पश्चिम बंगाल तो कभी…
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सियासी महकमे में इन दिनों दिनों दिल्ली चुनाव की गूंज है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से गाजियाबाद में भी सियासी हलचल…
सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बाद देश एचएमपीवी वायरस को लेकर चिंतित है। कोरोना वायरस से देश को बड़ी जानमाल और आर्थिक क्षति उठानी पड़ी थी। यह वायरस चीन से फैला था।…