Select Date:

कमलनाथ सरकार ने जो छीना, हम उसे वापस लौटा रहे हैं : शिवराजसिंह चौहान

Updated on 12-09-2020 07:13 PM

भोपाल कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया। हमेशा पैसे की कमी का रोना रोने वाली उस सरकार ने जनता के साथ बेईमानी की। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और ये सरकार प्रदेश की जनता को, हर समाज, हर वर्ग को न्याय देगी। भाजपा की सरकार ने कमलनाथ सरकार द्वारा बंद की गई योजनाओं को फिर चालू कर दिया है। इतिहास गवाह है, जब-जब भाजपा की सरकार रही है, विकास के कामों में कमी नहीं आई है। अभी भी चंबल क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह वादा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर और सांसद एवं वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को पोहरी, करैरा और डबरा की जनता से किया। इसके पूर्व तीनों नेताओं ने करोड़ों रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, श्रीमती इमरती देवी, सुरेश राठखेड़ा, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, विधायक सीताराम आदिवासी, शरद कोल, हरदीप सिंह रघुवंशी, सुशील रघुवंशी, नरेन्द्र बिरथरे, ओमप्रकाश खटीक, प्रहलाद सिंह, महेन्द्रसिंह यादव, केशवसिंह, जसपाल वैश्य, आशुतोष, विक्की मंगल और शिवकुमार आदि उपस्थित थे।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हर बात परचलो-चलो पैसा नहीं हैकहने वाले कमलनाथ अब परमानेंटली चले गए हैं, लेकिन उनकी सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया, बेईमानी की। कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के झूठे प्रमाण पत्र दिये, लेकिन बैंकों को पैसा नहीं दिया। सहरिया बहनों के 1000 रुपये बंद करके उनके साथ धोखा किया। दिग्विजय और कमलनाथ मिलकर फसल बीमा की प्रीमियम खा गए। उन्होंने बेटियों के साथ धोखा किया, गरीबों के कफन के 5 हजार रुपये भी खा गए। हमने जो भी योजनाएं बनाईं, उन्होंने बंद कर दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथियों ने इस्तीफे देकर प्रदेश और उसकी जनता को बचा लिया। श्री चौहान ने कहा कि अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो सभी के साथ न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जो योजनाएं बंद कर दी थीं, हमने उन्हें फिर से चालू कर दिया है। कमलनाथ की सरकार ने जनता से जो छीना था, अब हमारी सरकार उसे वापस लौटा रही है।

अब भाजपा की सरकार है, विकास में कसर नहीं छोड़ेंगे

श्री चौहान ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में विकास के काम तभी हुए हैं, जब या तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रयास किए हैं, या फिर भाजपा की सरकार रही है। कमलनाथ सरकार के समय जब कोई जनप्रतिनिधि विकास की बात करता था, तो मुख्यमंत्री उसे चलो-चलो कहकर टाल देते थे। लेकिन भाइयो-बहनो अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। हमारे साथ सिंधिया जी हैं, नरेंद्रसिंह जी है और दिल्ली में मोदी जी बैठे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विकास के रास्ते में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी और जनहित के कामों में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि हमने बहनों-बेटियों की, भांजे-भांजियों की, छात्र-छात्राओं की सभी योजनाएं फिर से शुरू कर दी हैं और जल्द ही सरकारी भर्तियों से भी रोक हट जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि मेरा जीवन आपके लिए हैं, लेकिन आने वाले चुनाव में आपको यह बताना है कि आपको मुझ पर विश्वास है या नहीं। श्री चौहान ने कहा कि आने वाला चुनाव विकास का चुनाव है, जनता के आत्मसम्मान का चुनाव है। अगर आप ये चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बना रहूं और भाजपा की सरकार चलती रहे, तो आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दीजिए।

असंभव काम शिवराज के दृढ़ संकल्प से मूर्तरूप ले रहे : तोमर

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में समूचे क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आया है। उन्होंने आज सरकुला सिंचाई परियोजना का शिलान्यास कर असंभव को संभव करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत सी सरकारें रहींलेकिन सहरिया आदिवासियों की चिंता भाजपा सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने की। भाजपा सरकार ने पिछले कार्यकाल में सहरिया परिवार की बहनों को 1-1 हजार रूपए देना शुरू किए थे, लेकिन कमलनाथ सरकार आयी तो उसने यह राशि देना बंद कर दी। आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस योजना को फिर से चालू किया है। आदिवासी सहरिया बहनों के खाते में 40 करोड़ 44 लाख रूपए एक क्लिक से खातों में भेजे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सहरिया आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाकर उनके नेतृत्व को खड़ा किया। विजयपुर की सामान्य सीट से सीताराम आदिवासी को विधायक बनाया, क्योंकि भाजपा को आदिवासियों की चिंता है। उन्होंने कहा कि भाजपा को गांव, गरीब, किसान और आदिवासियों के विकास की चिंता है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को जिताकर विकास के सहभागी बनें।

राजनीति नहीं, जनसेवा रहा है सिंधिया परिवार का लक्ष्यः ज्योतिरादित्य सिंधिया

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरी दादी राजमाता, पिताजी और वर्तमान पीढ़ी का लक्ष्य राजनीति नहीं बल्कि जनसेवा रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में मैंने 20 साल की उम्र में झंडा उठाया था। बहुत आशा और अभिलाषा थी।  मकसद एक ही था जनता के विकास और प्रगति का, जो मेरा धर्म बनता था। उन्होंने कहा कि 15 साल शिवराज जी की सरकार रही, हम विपक्ष में थे, लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए केन्द्र सरकार और शिवराजसिंह जी से मिलकर काम कराए। जब पहली बार सांसद बना तो क्षेत्र में लोग जाने से डरते थे। हमने वहां पहली बार सड़क बनवाईपावर हाउस दिलाया। श्री सिंधिया ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी इस क्षेत्र के विकास के लिए, आदिवासियों के कल्याण के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज जी मिलकर काम करते रहेंगे।

-सत्य के लिए जान भी देनी पड़े, तो हाजिर है

श्री सिंधिया ने कहा कि 15 साल बाद जब कांग्रेस की सरकार बनी तब मन में आशा थी कि विकास होगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ। जो मुख्यमंत्री आदिवासी, गरीब के घर पर नहीं जा सकता उसके वल्लभ भवन में बैठने का क्या औचित्य है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की उस सरकार में एक सीएम थे और दूसरे सुपर सीएम जो पर्दे के पीछे रहकर डोर खीचते रहते थे। इन दोनों ने जब आदिवासी महिलाओं के खाते में रूपए भेजने के काम पर ताला लगाया, तो मैंने दोनों के मुंह पर ताला लगा दिया। कांग्रेस की सरकार कलयुगी सरकार थी और रेत, शराब, तबादला उद्योग में डूबी हुई थी। श्री सिंधिया ने कहा कि अगर सत्य के लिए मुझे जान भी देनी पड़े, तो मेरी जान भी हाजिर है। श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस कहती है, हमारे विधायक गद्दार थे, लेकिन गद्दार कमलनाथ हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री पद के साथ ऐसा सलूक किया। उन्होंने कहा कि ऐसे गद्दार को सड़क पर लाना सिंधिया परिवार का दायित्व बनता है। श्री सिंधिया ने कहा कि पृथ्वी पर दो भगवान होते हैं। एक वो जो सारी दुनिया का पालन करता है और दूसरा भगवान मतदाता होता है, जो इंसान को नेता बनाता है। उन्होंने कहा कि अगर आप सबका आशीर्वाद रहेगा, तो निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में बादल छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार शराब नीति में परिवर्तन करेगी। अभी तक दुकानों के समूह बनाकर नीलामी की जाती थी लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए एकल दुकान की नीलामी होगी।…
Advt.