नई दिल्ली । फॉक्सवैगन
ने इसी साल मार्च में भारत में फॉक्सवैगन टी-आरओसी एसयूवी लांच की थी। कार को भारत
में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने भारत में कार की सीमित यूनिट्स ही सेल के लिए
उपलब्ध कराई थी। अब कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इस कार का पूरा स्टॉक सोल्ड आउट
हो गया है। यह कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। भारत में इस कार की सिर्फ 1000 यूनिट्स
सेल के उपलब्ध थीं। ये सभी यूनिट्स अब बिक चुकी हैं। यह कार स्टॉक में कब वापस आएगी
इस बारे में कंपनी ने स्थिति अभी साफ नहीं की है।
भारत में फॉक्सवैगन टी-आरओसी सिर्फ एक ही वेरियंट में लांच की गई है, जिसकी कीमत19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया)है। इस कार को भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर इंपोर्ट किया गया था। सरकार के नए नियमों के मुताबिक कोई विदेशी कंपनी अपनी कार की 2500 यूनिट इंपोर्ट कर सकती है। फॉक्सवैगन ने अभी 1000 यूनिट ही इंपोर्ट की है। आने वाले समय में कंपनी 1500 यूनिट इपोर्ट कर सकती है। इस संबंध में कंपनी ने कोई टाइमलाइन नहीं दी है। फोक्सवैगन टी-रॉक में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 147 बीएचपी का पावर और 240एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह एसयूवी 8.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटा है।