भोपाल ।
वाहन चोरी की
घटनाओं को नियंत्रित
रखने एवं चोरी
गये वाहनो की
बरामदगी सुनिश्चित करने अतिरिक्त
पुलिस महानिदेषक/पुलिस
महानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार जैन
भोपाल जोन भोपाल
एवं पुलिस उप
महानिरीक्षक इरशाद वली रेंज
शहर भोपाल तथा
पुलिस अधीक्षक मुकेश
कुमार श्रीवास्तव (उत्तर)
भोपाल द्वारा अभियान
चलाकर कार्यवाही करने
आवश्क दिशा निर्देश
दिये गये थे,
प्राप्त निर्देष के पालन
में रामसनेही मिश्रा
अति. पुलिस अधीक्षक
जोन-03, गोपाल सिंह चौहान
नगर पुलिस अधीक्षक
हनुमानगंज संभाग भोपाल द्धारा
महेन्द्र सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी थाना
हनुमानगंज को एक
सुनियोजित टीम गठित
कर निर्देषानुसार कार्यवाही
करने अवगत कराया
गया।
दिनांक 27.08.2020 को फरियादी कमल सिंह निवासी अहमदपुर सिहोर ने थाना उपस्थित आकर शाम करीब 04/00 बजे से 07/00 बजे के बीच बसेरा लॉज के पास नव बहार सब्जी थाना हनुमानगंज क्षेत्र से मो.सा. सी.बी.आर. एम.पी. 04 क्यू.डी. 5841 अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर थाना हनुमानगंज मे अप.क्र. 896/20 धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, बाद थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज, भोपाल द्वारा वरिष्ट अधिकारियो के प्राप्त निर्देश के पालन मे फरियादी कमल सिंह के चोरी गये वाहन के घटना स्थल व आसपास के क्षेत्रो मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज संकलित कर संदिग्धो की तलाश पतारशी करने उनि. संजय दुबे के कुशल नेतृत्व वाली टीम गठित कर तत्परता से रवाना की गई जिसके परिणाम स्वरूप घटना के महज 04 घंटे बाद ही उनि. संजय दुबे के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा चोरी गई मो.सा. सी.बी.आर. एम.पी. 04 क्यू.डी. 5841 को आरोपी मोह. अरसद मकरानी पिता स्व. पप्पू मकरानी उम्र 29 साल निवासी सिलावटपुरा नव बहार सब्जी मंडी से जप्त कर आरोपी अरसद को गिरप्तार किया एवं पूछाताछ की तो आरोपी अरसद ने उक्त घटना विशाल सोनी पिता सुरेश सोनी निवासी म.नं. 21 फतेहगढ मनकसा मस्जिद के पास तलैया भोपाल के कहने एवं प्रलोभन देने पर घटित करना बताया जिस पर प्रकरण मे आरोपी विशाल सोनी की भी गिरप्तारी की जाकर वाहन चोरी करवाने के कारणो के संबंध मे सूक्ष्मता से पूछताछ की गई जिस पर आरोपी विशाल सोनी ने उक्त मो.सा. को 50 हजार रूपये उधार लेकर गिरवी रखने तथा उधार लिये रूपये न देना पडे उक्त मंशा से अपने भाई द्वारा मिरवी रखी मो.सा. आरोपी अरसद को प्रलोभन देकर चोरी कराना स्वीकार किया है, गिरप्तार आरोपियो को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया है । भूमिका - वरिष्ट अधिकारियो के निर्देषन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि.संजय दुबे, प्र.आर.2447 राजकुमार शर्मा, प्र.आर.2055 रमेश शर्मा की मुख्य भूमिका रही है।