वॉशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा अब आने के करीब है। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है। जो बाइडेन ने पांच में से तीन राज्यों में बढ़त बनाकर अपने प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है। ट्रंप इन पांच में से दो ही राज्यों में बढ़त बना पाए हैं। दूसरी ओर, अमेरिकी अदालतों ने ट्रंप के दावों को खारिज कर मतगणना प्रक्रिया को सही ठहराया है।
बाइडेन को अब तक 253 और ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए 270 का आंकड़ा चाहिए। अमेरिका में निर्णायक माने जाने वाले राज्यों विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर बाइडेन 264 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं। ट्रंप को 214 निर्वाचक मंडल मत मिले हैं। मौजूदा राष्ट्रपति की राह काफी कठिन है। बैटलग्राउंड राज्यों पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और नेवादा में में रुझान स्पष्ट नहीं है। स्पष्ट जीत के लिए 538 निर्वाचक मंडल सदस्यों में से विजेता बनने के लिए कम से कम 270 निर्वाचक मंडल मतों की आवश्यकता होती है।
कमला हैरिस होंगी उप राष्ट्रपति
बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने पर भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति होंगी। वह इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला उम्मीदवार होगी। बाइडेन ने कहा कि हमें कोई संदेह नहीं है कि गिनती पूरी होने पर सीनेटर कमला और मैं जीत हासिल करेंगे। कमला भी इस दौरान बाइडेन के साथ मौजूद थीं।
धैर्य बनाए रखें, हम ही विजेता होंगे : बाइडेन
डेलावेयर के विलमिंग्टिन में बाइडेन ने कहा कि राजनीति कभी-कभी गंदी हो जाती है। जब तक हर वोट नहीं गिना जाता, तब तक धैर्य बनाए रखें। इसमें कोई शक नहीं कि जब काउंटिंग खत्म हो जाएगी तो हम ही विजेता होंगे। दूसरी ओर, ट्रंप ने ट्वीट करके काउंटिंग रोकने की मांग की है।
अदालतों ने खारिज किए ट्रंप के आरोप
अमेरिका की अदालतों ने चुनाव में कथित गड़बड़ी के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान की ओर से मिशिगन और जॉर्जिया में दर्ज कराए गए मुकदमों को खारिज कर दिया है। ट्रंप प्रचार अभियान ने मिशिगन में अनुपस्थित मतपत्रों की गिनती रोकने का अनुरोध किया था। वहीं, जॉर्जिया में प्रचार अभियान ने आरोप लगाया कि वहां अनुचित मतों की भी गणना की जा रही है। इस संबंध में औपचारिक आदेश शुक्रवार को जारी किया जाएगा। मीडिया संस्थान राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को मिशिगन राज्य से विजयी घोषित कर चुके हैं। जॉर्जिया में न्यायाधीश जेम्स एफ बास ने वाद को खरिज कर दिया है। उन्होंने कहा मैं अनुरोध को अस्वीकार करता हूं और याचिका खारिज करता हूं।