वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम अब तक सामने नहीं आए हैं। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। बाइडेन बहुमत के जादुई आंकड़े 270 इलेक्टोरल वोटों से महज 6 वोट दूर हैं। वहीं, निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन पर गिनती में धांधली के आरोप लगाए है। उन्होंने कोर्ट का रुख कर लिया है। चुनाव की गिनती को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हिंसा की आशंका के मद्देनजर कई शहरों में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इस बीच, 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ट्रंप को 213 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। इसके बावजूद उनकी स्थिति डांवाडोल है। दूसरी ओर, बाइडेन नेवाडा में जीत दर्ज करने के साथ ही जादुई आंकड़ा 270 को हासिल कर लेंगे। ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति बनने के लिए पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, नेवाडा और जॉर्जिया में जीत दर्ज करना आवश्यक हो गया है।
गिनती को लेकर ट्रंप और बाइडेन प्रशंसक सड़कों पर उतर आए। उन्होंने गिनती में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। डेनवर में पुलिस ने झड़प के बाद चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। न्यूयॉर्क में 50 और पोर्टलैंड में 11 लोगों को गिरफ्तर किया गया। कुछ प्रदर्शनकारियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए।