वाशिंगटन । कोरोना से निपटने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनावी रैली शुरू कर दी है। एरिजोना के ट्यूसौन शहर में रैली से पहले वहां की मेयर ने राष्ट्रपति ट्रम्प को पत्र लिखकर राज्य के कोविड नियमों का पालन करने की नसीहत दी है। उन्होंने ट्रंप से कहा कि आपको पता होगा कि एरिजोना ने कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्त कानून लागू किए हैं। इसके तहत सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना और एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बरतना जरूरी है। इस सख्ती का ही नतीजा है कि जुलाई से एरिजोना में संक्रमण के मामले गिर रहे हैं। आशा है कि आप जब यहां आएंगे तो यह सुनिश्चित करेंगे कि मास्क पहनेंगे और और रैली में मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। अगर आपकी रैली में आपने और आपके समर्थकों ने सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया तो यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण होगा। इसलिए मैं आदरपूर्वक आग्रह करती हूं कि आप और आपकी प्रचार टीम इन नियमों को पालन करे। हम चुने हुए जनप्रतिनिधियों के पास अवसर होता है कि अपने आचरण से जनता के बीच आदर्श स्थापित कर सकें।