मुंबई । टेक शेयरों में बिकवाली से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। कल डाउ 632 अंक फिसलकर बंद हुआ था। वहीं नेस्डेक में कल करीब 4 फीसदी की गिरावट हुई थी और ये 10,847 के आसपास बंद हुआ था। जबकि एसएंडपी करीब 2.78 फीसदी गिरावट के साथ 3,331.84 पर बंद हुआ था। वहीं डाउ 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27,500 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में टेस्ला में 21 फीसदी, एप्पल में 7 फीसदी और अमेजान में 4.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।