वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने भारत का विवादित नक्शा ट्वीट कर कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बता दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत को भी जो बाइडेन के प्रभाव वाला देश करार दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दिन विश्व मानचित्र को ट्वीट किया। इसमें लाल रंग में ट्रंप समर्थित देशों को दिखाया गया है। जबकि नीले रंग में जो बाइडेन का समर्थन करने वाले देशों को बताया है। उन्होंने दुनिया के चार देशों को छोड़कर पूरे विश्व को ट्रंप का समर्थन करने वाला देश करार दिया है। ट्रंप जूनियर ने जिन देशों को बाइडेन समर्थक बताया है उनमें भारत, चीन, मेक्सिको और लाबेरिया शामिल हैं।
ट्रंप जूनियर ने पाकिस्तान, ईरान और रूस तक को अपना समर्थक देश बताया है। माना जा रहा है कि उनके इस ट्वीट को लेकर बवाल बढ़ सकता है। क्योंकि, अमेरिकी चुनाव में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के मतदाता ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं।
ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की अंतिम बहस के दौरान चीन, भारत और रूस के बारे में कहा था कि ये देश अपनी गंदी हवाओं का ध्यान नहीं रख रहे हैं।
अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप को भारत की हवा को जहरीला बताने पर जो बाइडेन ने पलटवार किया था। जो बाइडेन ने कहा कि वह और उनकी पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी का बेहद सम्मान करते हैं।