वाशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम समर की बेला में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी लोग इस चुनाव में उनके प्रशासन के प्रयासों के चलते अर्थव्यवस्था के ‘अत्यंत तेजी से पटरी पर लौटने’ और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के कारण पैदा होने वाली ‘मंदी’ के बीच चयन करेंगे। ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुई अंतिम बहस के एक दिन बाद कहा, ‘बाइडेन ने कल रात साबित कर दिया कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है।’ ट्रम्प ने अपने हजारों समर्थकों के बीच कहा कि इस देश ने स्वयं देखा कि यह चुनाव तेजी से पटरी पर लौटने के ट्रम्प के प्रयास और बाइडेन की मंदी के बीच चयन होगा।