वाशिंगटन । कोरोना समस्या से निपटने के लिए लंबे समय तक लॉकडाउन लागू करने की वकालत करने वालों का पुरजोर विरोध कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इलाज, समस्या से बदतर नहीं होना चाहिए। कोरोना से संक्रमित होने के बाद पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा कि लॉकडाउन से राज्यों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है। ट्रम्प ने कहा, ''हमें याद रखना होगा कि मैंने एकदम शुरूआत में ही कहा था। निदान समस्या से बदतर नहीं हो सकता है। नहीं हो सकता !'' उल्लेखनीय है कि ट्रम्प एक अक्टूबर को कोरोना से संक्रमित हुए थे और इसके बाद उन्हें सैन्य अस्पताल में तीन रात एवं चार दिन के लिए भर्ती रहना पड़ा था। इसके बाद उन्हें मजबूरन अपनी चुनावी रैलियों से विश्राम लेना पड़ा था।
व्हाइट हाउस के चिकित्सकों ने उन्हें चुनावी रैली करने के लिए मंजूरी दे दी है। ट्रम्प ने कहा कि डेमोक्रेटों के शासन वाले राज्यों में लॉकडाउन के कारण व्यापक क्षति हुई है,जहां उन्होंने लॉकडाउन लागूकर पूरी तरह सील कर दिया है।आने वाले दिनों में चुनावी अभियान को और तेज करने के संभावनाओं के बीच ट्रम्प ने अपने समर्थकों से कहा कि कोविड-19 से संक्रमित होने से, पहले की अपेक्षा वह अब तरोताजा महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने अमेरिकी नागरिकों से आग्रह किया कि वह बाहर आकर अपना काम करें। ट्रम्प ने दावा किया कि उनकी नीतियों ने लाखों लोगों की जान बची है। उन्होंने जोर देकर कहा, ''यह चीन की गलती है, चीन ने कोरोना वायरस को बाहर जाने दिया। लेकिन करीब 22 लाख लोगों की जान गई होगी।इसे याद रखें, यह एक ऐसा तथ्य है जिसके बारे में वे बात करना पसंद नहीं करते हैं ।''