विप्रो का बोनस शेयर पाने का आज आखिरी मौका, 700 रुपये तक जा सकती है कीमत
Updated on
02-12-2024 04:49 PM
नई दिल्ली: देश की टॉप आईटी कंपनियों में से एक विप्रो ने प्रत्येक शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसके लिए 3 दिसंबर रेकॉर्ड डेट तय की गई है। चूंकि रेकॉर्ड तिथि और एक्स-डेट आमतौर पर एक ही होती है, इसलिए बोनस शेयर पाने के लिए आज कंपनी का शेयर खरीदने का आखिरी दिन है। पिछले एक साल में विप्रो के शेयरों में लगभग 40% की तेजी आई है जबकि छह महीने में यह 30% उछला है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.48% तेजी के साथ 580.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
कंपनी ने अक्टूबर में अपनी फाइलिंग में कहा था कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की सिफारिश की जाती है। यानी प्रत्येक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर के लिए 2 रुपये का एक बोनस इक्विटी शेयर और एक बोनस जारी किया जाएगा। ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विप्रो ने 2004 से 6 बोनस जारी किए हैं। कंपनी ने 21 नवंबर को फाइलिंग में कहा था कि उसके बोर्ड ने 3 दिसंबर, 2024 रेकॉर्ड तिथि तय की है। कंपनी ने इससे पहले मार्च 2019 में 1:3 अनुपात में बोनस इश्यू जारी किया था।
कहां तक जाएगी कीमत
1:1 बोनस इश्यू का मतलब है कि कंपनी प्रत्येक शेयर के लिए एक अतिरिक्त शेयर जारी करेगी। हालांकि इसमें आपके निवेश का कुल मूल्य वही रहता है क्योंकि स्टॉक की कीमत आमतौर पर प्रचलन में शेयरों की बढ़ी हुई संख्या के हिसाब से आनुपातिक रूप से समायोजित की जाती है। इस बीच नुवामा ने विप्रो के शेयरों को बाय रेटिंग देते हुए कहा है कि इसका टारगेट प्राइस 700 रुपये कर दिया है।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…