इस आईपीओ ने पहले ही दिन दिया जबरदस्त फायदा, BSE पर प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग
Updated on
20-12-2024 02:40 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में जहां गिरावट का दौर है वहीं कई आईपीओ निवेशकों को धड़ाधड़ फायदा दे रहे हैं। शुक्रवार को मेन बोर्ड के International Gemmological Institute (India) Limited IPO (आईजीआई आईपीओ) की शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई। इसने लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया। बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 21 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई। ऐसे में इसमें निवेश करने वालों की पहले ही दिन मौज आ गई।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) का आईपीओ 13 दिसंबर को खुला था और 17 दिसंबर को बंद हुआ था। इसे निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला था। इसे 33.78 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसका इश्यू साइज 4225 करोड़ रुपये है।
कितना हुआ फायदा?
इसका प्राइस बैंड 397 रुपये से 417 रुपये के बीच था। हालांकि इसका फाइनल प्राइस 417 रुपये तय हुआ। शुक्रवार को बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 21.07 फीसदी प्रीमियम के साथ 504.85 रुपये पर हुई। यानी इसने निवेशकों को पहले ही दिन प्रति शेयर 87.85 रुपये का फायदा दे दिया। वहीं यह आईपीओ एनएसई पर 22.3% प्रीमियम (93 रुपये) के साथ 510 रुपये पर लिस्ट हुआ।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी नेचुरल डायमंड, लैब में बनाए गए डायमंड, ज्वैलरी और रंगीन पत्थरों को उनकी शुद्धता के आधार पर सर्टिफिकेट देती है। साथ ही यह कंपनी जेमोलॉजी में एजुकेशन भी देती है। कंपनी की भारत में 19 और तुर्की में एक लैब है।
कंपनी क्या करेगी रकम का?
कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कारोबार में करेगी। रकम का बड़ा हिस्सा आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण के इस्तेमाल के लिए किया जाएगा। बाकी की रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
ग्रे मार्केट में कैसी थी स्थिति?
इस कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा भाव मिला था। लिस्टिंग से पहले शुक्रवार को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 159 रुपये था। इस जीएमपी के साथ इसके शेयर मार्केट में 38.13 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की संभावना थी। हालांकि इसकी लिस्टिंग इससे कम प्रीमियम पर हुई, लेकिन निवेशकों को फायदा जरूर पहुंचाया।
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…
नई दिल्ली: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर मंगलवार को कंस्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री जागो ग्राहक जागो ऐप, जागृति ऐप और जागृति डैशबोर्ड की शुरुआत करेगी। इसका मकसद उपभोक्ताओं को डार्क पैटर्न…
नई दिल्ली: इंडिया सीमेंट्स का शेयर आज बाजार खुलते ही रॉकेट बन गया। बीएसई पर यह 11% तेजी के साथ 376.30 रुपये पर पहुंच गया। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इंडिया…
नई दिल्ली: अमेरिका में फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मजाक-मजाक में कनाडा को अपने देश का 51वां प्रांत बनाने की बात कही थी। लेकिन सच्चाई यह है…
नई दिल्ली: दिल्ली में पले-बढ़े डॉ. मानव आहूजा अब इंटरनेशनल बिजनेस गुरु कहलाते हैं। दुबई में नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने के बाद उन्होंने कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के…
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है। पिछले ढाई महीने में 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट…
नई दिल्ली: संसदीय समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मालगाड़ियों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। पिछले 11 सालों में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही…
न्यू दिल्ली: खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने लाइसेंस प्राप्त खाद्य निर्माता और आयातकों को आदेश दिया है कि वे रिजेक्टेड और एक्सपायर फूड आइटम्स का तिमाही डेटा अपने FOSCOS (ऑनलाइन अनुपालन…