Select Date:

जिला पंजीयन के कार्यालय में रजिस्ट्री में चल रही है अनदेखी!

Updated on 04-05-2024 08:54 PM
शिवपुर। शिवपुर की भूमि सर्वे क्रमांक 260/मि.2 261,262/मि.2,283/मि.1 कुल बिशवा व कुल रखवा 1.808है. मैं से बिक्री रखवा 111.53 वर्ग मीटर का प्लांट क्रमांक बी-6 बयनामा , फर्जी तरीके से षडयंत्र पूर्वक दोबारा से शासकीय सिंचाई गृह निर्माण सहकारी समिति के तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा लड्डू लाल सुमन को गोपाल दास राजे पुत्र सुंदरलाल राजे जाति जाटव निवासी चंबल कॉलोनी जिला शिवपुर मध्य प्रदेश सेवानिवृत्ति के पश्चात हाल निवासी मेला दुंलपुर थाटीपुर मुरार ग्वालियर मध्य प्रदेश को तहसील व जिला शिवपुर की भूमि सर्वे क्रमांक 260/मि. 2, 261,262,283/मि.1 मैं से रखवा नंबर 111.53 वर्ग मीटर का सफरनामा निष्पादित करवाया बैनामा अनुसार क्रेता गोपाल दास राजे का नामांतरण राजस्व अभिलेख में दर्ज हो गया खसरे में प्रार्थी का नाम दर्ज हो गया इसके बाद सन 2018 में सोसाइटी में तत्कालीन अध्यक्ष जिसका कार्यकाल वर्ष 2017 में खत्म हो गया था उसके बावजूद भी अवैध कार्रवाई करते हुऐ उक्त भूमि सर्वे नंबर 260 मि. 2 , 261, 262/मि.2 ,283 मि.1 मैं से रखवा 96.01 वर्ग मीटर के किसी अन्य प्लांट पर प्रार्थी आवेदन के गोपाल दास राजे जिसका प्लांट बी-6 के संबंध में जिला शिवपुर कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक दिनांक 24/04/2024 न्याय की गुहार लगाई और बताया गया है गोपाल दास राजे द्वारा कैलाश नारायण पाराशर ने जानकर लड्डू लाल सुमन पुत्र गोरी लाल सुमन निवासी ग्राम हांसापुरा नागदी से ₹900000 लेकर सरनामा क्रमांक पंजीकरण संख्या MP402682018A1254752 दिनांक 13/04/2018 को ऑनलाइन निष्पादित करवा दिया था जबकि तत्कालीन अध्यक्ष कैलाश नारायण पाराशर का कार्यकाल 2017 में ही खत्म हो चुका था उसके बाद वर्ष 2018 में इस तरह अवैध व आवदेनिक करवाई को अंजाम देना बहुत बड़ा षड्यंत्र जबकि गोपाल दास राजे का कहना है मैं ग्वालियर रहता हूं इसका फायदा उठाकर कोरोना कल में लड्डू लाल माली को मेरे प्लांट बी-6 पर काबिज करवा कर मकान बनवा दिया गोपाल दास राजे का कहना है मैं रिटायर जल संसाधन विभाग का कर्मचारी था इसके बाद में ग्वालियर चला गया जिस कारण मुझे कोरोना कल में जानकारी नहीं मिली जब वर्ष 2021 में शिवपुर आया तो देखता हूं मेरे प्लाट पर किसी का मकान बनकर तैयार खड़ा था जब मैं पता लगाया मुझे पता चला लड्डू लाल सुमन माली ने मकान बनवाया और कैलाश नारायण पाराशर का कर धारा षड्यंत्र था जब मैं लड्डू लाल सुमन माली से कहा मेरे प्लाट पर अपने मकान कैसे बना लिया तब लड्डू लाल का कहना था मुझे तो कैलाश नारायण पाराशर ने दिया है इसके बदले में ₹900000 लिए हैं और वर्ष 2018 में मेरी रजिस्ट्री भी करवाई गई है और नामांतरण भी करवा दिया गया है इसके संबंध में गोपाल दास राज्य ने शिवपुर जिला कलेक्टर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को आवेदन रजिस्ट्री रजिस्टर्ड डाक द्वारा सभी दस्तावेज लगाकर लड्डू लाल सुमन और कैलाश नारायण पाराशर के विरुद्ध कार्रवाई प्राथमिक के अनुसार निवेदन किया गया है गोपाल दास राजे कहना है जब मैं कैलाश नारायण पाराशर से मिला तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और मुझे आश्वासन दिया कि मैं कुछ करता हूं जब समय निकल गया फिर मेरे द्वारा करवाई की गई पूर्व में जिला शिवपुर जनसुनवाई जिला कलेक्टर को लगाया आवेदन तथा एसडीएम को भी आवेदन दिया जब किसी ने मेरी नहीं सुनी तो मैं न्यायालय में जाने को विमर्श हो गया लेकिन मुझे कैलाश नारायण पाराशर द्वारा आश्वासन दिया गया कि मैं राजीनामा करने को तैयार हूं आप न्यायालय में नहीं जाइए और कैलाश नारायण द्वारा राय नामक करवा कर अनुबंध दिखाया गया तथा मुझे वायदा किया कि आपको प्लांट दूंगा जब तक आप ₹6 लाख धरोहर राशि के रूप में अपने पास रखो अगर 2 साल के अंदर मैं आपको प्लांट नहीं दे सका तो यह धरोहर राशि 6 लख रुपए डूब जाएगी और आप अपने प्लांट के लिए अपनी कार्रवाई कर सकते हैं इस प्रकार अनुबंध की समय सीमा दिनांक 10/02/2022 को पूर्ण हो गई और वायदे के अनुसार कैलाश नारायण पाराशर के ₹600000 डूब गए गोपाल दास राजे का कहना है मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है क्या ऐसा संभव है एक ही प्लांट की दो बार रजिस्ट्री हो जाए और नामांतरण भी हो जाए बिना देखभाल के अगर ऐसा होता है तो शिवपुर जिले में बहुत बड़ा अंधा खेल चल रहा है पूर्व में सिंचाई विभाग की जमीनों पर मुद्रक विभाग पंकज शर्मा से लेकर आज तक कई प्लाटों की दो-दो रजिस्ट्री की गई है तथा सहायक आयुक्त जिला सहकारिता विभाग द्वारा सूचना देने के बाद भी जिन लोगों की रजिस्ट्रियां कराई गई उनकी सब की सदस्यता पहले ही खत्म हो चुकी थी और अध्यक्ष कैलाश नारायण पाराशर जिनका कार्यकाल 2017 में ही खत्म हो गया था उसके बाद भी फर्जी रजिस्ट्री हुई परमाल सिंह राठौर की सदस्यता खत्म हो चुकी थी संतोष तिवारी की सदस्यता खत्म हो चुकी थी स्वप्निल पाराशर की सदस्यता खत्म हो चुकी थी राजेंद्र शर्मा की सदस्यता खत्म हो चुकी थी गजानन बाथम की सदस्यता खत्म हो चुकी थी लड्डू लाल सुमन की सदस्यता खत्म हो चुकी थी दिनांक 4/08/2022 को सदस्यता खत्म कर दी गई थी उपायुक्त सहकारिता विभाग पंजीयक कोर्ट में और इसके संबंध में सिंचाई विभाग कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था के प्रशासक रवि पचोरिया जी ने पत्र के माध्यम से उप पंजीयक मुद्रक जिला शिवपुर पंकज शर्मा को सूचना पहुंचा दी गई थी उसके बाद भी इन लोगों ने अपने प्लाट बेचे और रजिस्ट्रियां कराई इसी तरह विमल तिवारी पुत्र कन्हैयालाल तिवारी की सदस्यता खत्म कर दी गई और जिसकी जानकारी सहायक पंजीयक जिला शिवपुर ने पत्र के माध्यम से जिला पंजीयक पंजीयन एवं मुद्रक जिला शिवपुर को जानकारी दिनांक 18/05/2023 को क्रमांक नंबर/गृह निर्माण/2023/358 पहुंचा दी गई थी परंतु उसके बाद भी विश्वास सूत्रों से ज्ञात हुआ है विमल तिवारी ने अपना प्लांट किसी को भेज दिया है और उसकी रजिस्ट्री करवा दी गई है यह सब काला पीला जिला शिवपुर मैं चल रहा है शिवपुर जिला पूरी तरह भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुका है अगर यह सब कारवाइयां अवैध है तो दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होना अति आवश्यक है प्लेटो को बेचने वाला और उन प्लाटों को खरीदने वाला दोनों दोषी हैं सजा के हकदार दोनों ही हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
नगर निगम में एक बार फिर डीजल का खेल ​चर्चाओं में है। यह जीपीएस, इंडेंट और एवरेज की जांच के बाद गाड़ियों को रोजाना दिए जा रहे डीजल में शुरू…
 18 May 2024
उज्जैन में वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ में पवित्र स्नान नर्मदा नदी से लाए गए जल में नहीं, बल्कि क्षिप्रा के जल में ही होगा। इसके लिए मप्र…
 18 May 2024
नए कानूनों में मॉब लिंचिंग को अपराध के तौर पर परिभाषित किया गया है। यानी अब जाति, नस्ल, समुदाय, लिंग, जन्मस्थान या भाषा के कारण यदि किसी की हत्या की…
 18 May 2024
लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण शहर में 50 से ज्यादा नि‍र्माण कार्य अटके पड़े हैं। इधर, नामांतरण से लेकर छोटे-छोटे काम के लिए लोग तहसीलदार से लेकर एसडीएम के…
 18 May 2024
जेपी अस्पताल में एक्सपायरी डेट की दवाएं नष्ट करने के मामले में शुक्रवार को हेल्थ कार्पोरेशन से टीम जांच के लिए पहुंची। टीम ने यहां 2021-22 से 2024-25 में खरीदी…
 18 May 2024
भोपाल रेलवे स्टेशन को करीब 100 करोड़ रुपए से सिटी सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा। यहां लोग शॉपिंग करने के साथ तफरीह भी कर सकेंगे और मनोरंजन के…
 18 May 2024
हिमाचल प्रदेश के मनाली में 15 मई को हुए भोपाल की युवती के मर्डर मामले में पुलिस उसके फ्रेंड से पूछताछ कर रही है। वहीं, परिजन युवती के शव को…
 18 May 2024
भोपाल सेंट्रल जेल के गेट पर सांची पार्लर के पास युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार शाम 6 बजे की है। दो गुटों में मारपीट और…
 18 May 2024
भोपाल के बड़ा तालाब में डेढ़ महीने के अंदर 2 फीट पानी घट गया। इसकी वजह चोरी और गर्मी रही है। तेज गर्मी से पानी का वाष्पीकरण हुआ। बड़ा तालाब…
Advt.