भोपाल । कोरोना संक्रमण
के कारण गुरुवार सुबह आयकर विभाग के प्रधान निदेशक (जांच) आलोक जौहरी का रायपुर में
निधन हो गया। 1988 बैच के अधिकारी जौहरी कोरोना संक्रमित हो गए थे। रायपुर के अस्पताल
में उनका इलाज चल रहा था। जौहरी के निधन से मप्र-छत्तीसगढ़ आयकर विभाग के दफ्तर में
शोक की लहर दौड़ गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 95 हजार 735 मरीज बढ़े और 1172 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब देश में मरीजों की कुल संख्या 44 लाख 65 हजार 864 हो गई है। वहीं, 9 लाख 19 हजार 18 एक्टिव केस हैं। 34 लाख 71 हजार 784 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में 75 हजार 62 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है।
भोपाल में आज 206 नए केस
उधर, कोरोना का संक्रमण दिन पर दिन भयावह होता जा रहा है। गुरुवार राजधानी भोपाल में 206 नए केस सामने आए हैं। सितंबर के दस दिनों में हर रोज 200-250 नए मरीज मिले हैं। नौ दिन में करीब 2006 केस आ चुके हैं। वहीं संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में 206 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 13450 हो गया है। लेकिन, इनमें करीब आधे यानी 6052 संक्रमित ऐसे हैं, जिन्हें नहीं पता कि उन्हें कोरोना कैसे हुआ। जबकि ये मरीज न तो किसी संक्रमित के संपर्क में आए, न ही इनकी कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री मिली है।