Select Date:

बॉलर को मांकडिंग आउट करने से पहले बल्लेबाज को चेतावनी जरूर देनी चाहिए: गॉवर

Updated on 23-05-2020 05:51 PM

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर बल्ला पकड़े जितने स्टायलिश दिखते थे, उतनी ही स्टायलिश उनकी आवाज है, जो कॉमेंट्री बॉक्स से लोगों को प्रभावित करती है। वह इंग्लैंड के लिए 15 साल खेले और उनका कॉमेंट्री करियर इससे भी ज्यादा का है। चार दशक तक खेल से साथ जुड़े रहने वाले गॉवर अब अपने बल्ले के साथ माइक को भी पैक कर रहे हैं। 117 टेस्ट मैच खेलने वाला यह खिलाड़ी जानता था कि यह समय भी आने वाला है। ग्लोफेंस के शो क्यू20 पर आने वाले गॉवर ने कहा, ‘मैंने स्काई स्पोर्ट्स के साथ 20 साल बिताए हैं और हर एक पल का लुत्फ उठाया है। मेरा ब्रॉडकास्टिंग करियार बीबीसी से शुरू हुआ था और इसके बाद मेरा स्काई के साथ 20 साल का सफर 1999 वर्ल्ड कप से शुरू हुआ। यह काफी अच्छा था।
उन्होंने कहा एक बात मैं कहूंगा कि एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते एक बार जब आप कॉमेंट्री में आते हो तो आप उसी खेल के साथ रहते हो जिसे आप पसंद करते हो, आप उसके साथ जुड़े रहते हो, आप उन लोगों के साथ रहते हो जो आपके दोस्त हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा उदाहरण के तौर पर स्काई के कॉमेंट्री बॉक्स में आप जानते हो कि आप के साथ माइकल होलडिंग जैसे शख्स होंगे, जैसे क्रिकेट में आप जानते हो कि पहले एक घंटे आपके साथ कौन होगा। इसलिए यह खेल से जुड़े रहने का एक तरीका है। एक समय हुआ करता था कि पूरी दुनिया के क्रिकेटर काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड जाया करते थे। हालांकि समय में अब थोड़ा बदलाव हुआ है और भारत को टी20 का सुपर पावर कहा जाने लगा है। आईपीएल इसकी एक वजह है, जहां पूरी दुनिया के कई क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं और ऐसे में कई तरह की कहानियां बनती हैं।
ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के जोस बटलर और भारत के रविचंद्रन अश्विन के साथ आईपीएल में हुआ था, जब अश्विन ने बटलर को मांकडिंग तरीके से (नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को क्रीज से बाहर होने पर गेंद फेंकने से पहले आउट करना) आउट किया था। गॉवर ने इस पर कहा कि पहले बल्लेबाज को चेतवानी देना सही रहेगा। इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा यह सब जब हुआ तब मैं भारत में था। मैंने इसकी पूरी मीडिया कवरेज देखी थी। मैंने इसे काफी करीब से देखा क्योंकि लोग मुझसे मेरे विचार जानना चाह रहे थे। अब जब मैं फुटेज देखता हूं तो सोचता हूं कि बटलर आखिर पिच पर कितनी दूर तक गए थे और पाता हूं कि लगभग कहीं नहीं।
अश्विन ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर गिल्लियां उड़ा दी थीं और बटलर को आउट दिया गया था क्योंकि यह नियमों के खिलाफ नहीं था। गॉवर ने कहा, मुझे निजी तौर पर लगता है कि बटलर को भांप लेना था कि अश्विन क्या करने वाले हैं। हम सबने देखा क्या हुआ। मुझे लगता है कि अश्विन मांकडिंग करने के बारे में पहले से ही सोच रहे थे। इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, मैं इस संबंध में एक सलाह सभी आयु के बच्चों को देना चाहूंगा, चाहे वो 15, 18, 20, 25, 35, 40 के हों। एक बार चेतावनी जरूर दीजिए क्योंकि ऐसा करना काफी अच्छा रहेगा। इससे आपको मौका मिलेगा आगे इसे जारी रखने का, अगर जरूरत पड़ी तो, लेकिन चेतावनी जरूर दीजिए। यह मेरी सलाह है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 91 रन…
 23 December 2024
जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।…
 23 December 2024
नई दिल्ली: भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के…
 23 December 2024
कराची: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ग्रुप चरण के मैचों को दुबई में खेलेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर नॉकआउट चरण में पहुंची तो इसका सेमीफाइनल और फाइनल…
 23 December 2024
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वहीं…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जब विराट कोहली ने…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अश्विन के इस फैसले से खुद उनके पिता को…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी…
Advt.