हवा में उड़ा बल्ला, बाउंड्री के बाहर गई गेंद... हार्दिक पंड्या का शॉट देखकर फील्डर भी चकरा गया
Updated on
07-10-2024 01:45 PM
ग्वालियर: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच को आसानी से जीत लिया है। ग्वालियार के नए क्रिकेट स्टेडियम पर पहले भारत के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में गेंदबाजों ने बांग्लादेश को एक बार भी खुलकर नहीं खेलने दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने 12वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या के बल्ले से सबसे ज्यादा 39 रन निकले।
हार्दिक ने बल्ला फेंककर मारा चौका
हार्दिक पंड्या ने इस मैच मं बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह पूरी लय में थे और हर गेंद पर अटैक कर रहे थे। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ चौका मारा। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने यह गेंद फुलटॉस फेंकी थी। इसमें सबसे रोचक बात रही कि शॉट खेलने के दौरान उनके हाथ से बल्ला छूट गया था। इसके बाद भी गेंद चौके के लिए बाउंड्री के पार चली गई।
बैट देखता रह गया फील्डर
हार्दिक पंड्या के हाथ से बैट छूटा तो वह हवा में उड़ गया। बल्ला उतरते हुए स्क्वायर लेग अंपायर की तरफ गया। गेंद बल्ले से लगने के बाद बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई। वहां मेहदी हसन मिराज फील्डिंग कर रहे थे। उनका ध्यान गेंद के ज्यादा बल्ले की तरफ था। जब तक वह गेंद रोकने के लिए रिएक्ट करते, वह उनके पास से ही बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। इसके बाद अगली गेंद पर छक्का मारकर हार्दिक पंड्या ने भारत को जीत दिला दी।
मैच में क्या क्या हुआ?
अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की धारदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पहले टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट की आसान जीत दर्ज की।बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की।
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…
लेह: पद्मा देसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे और शैम ईगल्स को चिकतन क्विंस के खिलाफ 8-3 से जीत दिलाई। ईगल्स ने अपनी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके…
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा एक-दूसरे से अलग होने वाले…
नई दिल्ली: हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास के लिए भी याद रखा जाएगा। 19 साल के कोंस्टास ने जिस तरह से…
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…