लंदन । आर्मीनिया-अजरबैजान के बीच युद्ध के बाद हुए समझौते के तहत आर्मीनियाई लोगों ने अपने गांवों को खाली कर घरों में आग लगा दी। करीब डेढ़ महीने तक चली लड़ाई के बाद दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था। समझौते के तहत नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र के कुछ हिस्से को अजरबैजान को दे दिया जाएगा। हालांकि, यह इलाका पहले अजरबैजान का ही हिस्सा था, लेकिन कई दशकों से आर्मीनियाई लोग रह रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, घरों को खाली करने के दौरान आर्मीनिया के लोग दुख में डूबे थे और बच्चे रो रहे थे। समझौते के तहत अर्मीनिया कालबाजार और अघदम जिलों को 20 नवंबर तक अजरबैजान को वापस सौंप देगा। जबकि एक दिसंबर तक लचिन जिले को सौंपना होगा। 1990 के दशक में हुए युद्ध के बाद से ही इस पर आर्मीनिया के लोगों का कब्जा था।
चरेकटर नाम के गांव के लोगों ने छह घरों में आग लगा दी।इसके पहले भी 10 घरों को जला दिया गया था। एक ग्रामीण ने कहा कि यह मेरा घर है, मैं इस तुर्कों के लिए नहीं छोड़ सकता। आर्मीनिया के लोग अक्सर अजरबैजान के लोगों को तुर्क कहकर संबोधित करते हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई अपना घर जला रहा है, हमें मध्यरात्रि तक घर खाली करने को कहा गया है। वहीं, अजरबैजान के लोगों ने घर जलाने की घटना पर निराशा जाहिर की है। अजरबैजान के लोगों का कहना है कि आर्मीनिया के लोग उन चीजों को बर्बाद कर रहे हैं जो उनका नहीं है।