Select Date:

जनपद सदस्य तरुण साकरे पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित सरपंच आज करेंगे चक्का जाम

Updated on 25-09-2020 01:28 AM

बैतूल । आठनेर जनपद पंचायत अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 12 के जनपद सदस्य तरुण साकरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित सरपंच आज आठनेर बस स्टैंड पर चक्का जाम करेंगे। गौरतलब है कि विगत दिनों जनपद आठनेर अंतर्गत आने वाले सरपंचों ने आदिम जाति कल्याण विभाग थाना डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतवानी दी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि जनपद सदस्य तरुण साकरे आठनेर जनपद अंतर्गत आने वाले समस्त सरपंचों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करता है, झूठी शिकायत की धमकी देकर प्रताडि़त किया जाता है, ग्रामीणों को सोशल मीडिया पर शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के खिलाफ भड़काया जाता है, विरोध करने पर सरपंचों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया जाता है। गौरतलब है कि इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय सरपंचों द्वारा विगत 29 जून को थाना प्रभारी आठनेर को भी दी जा चुकी है इसके बावजूद जनपद सदस्य तरुण साकरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब जनपद सदस्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में आदिवासी विकास परिषद जिला बैतूल, युवाआदिवासी विकास संगठन आठनेर, कोईतोड गोंडवाना महासभा आठनेर, कोरकु महासभा आठनेर एवं सभी जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में अब इन सरपंचों द्वारा आठनेर में चक्का जाम किया जाएगा।

इन सरपंचों का कहना है वार्ड क्षेत्र को छोड़कर अन्य वार्ड के साथ-साथ सम्पूर्ण जनपद क्षेत्र के सरपंच प्रमुखों को जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर एवं सम्पूर्ण सरपंचों द्वारा आय-व्यय से संबंधित जितने भी निर्माण कार्य किये जा रहे हैं उसमे भ्रष्टाचार किया है कहकर अनावश्यक रूप से रुपयों की मांग करता है। मांग पूरी न करने पर सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की गई तथा वर्तमान में भी शिकायत कर, जांच कराने की धमकी दी जाती है। पूर्व में जनपद सदस्य तरुण साकरे द्वारा अपने व्हाट्सअप नम्बर से ग्राम पंचायत धामोरी सरपंच श्रीमती कलाबाई जिस व्हाट्सअप ग्रुप में जुडी है, जिसमें तरुण साकरे भी जुड़ा हुआ है द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप में तरुण साकरे द्वारा अनावश्यक रूप से ग्राम पंचायत धामोरी के निवासियों को ग्राम पंचायत धामोरी में शासन द्वारा किये जा रहे कार्यों के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम किया गया, जिसकी शिकायत थाना प्रभारी, आठनेर को दी जा चुकी है। इसके बावजूद आज तक तरुण साकरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे सरपंचों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार शराब नीति में परिवर्तन करेगी। अभी तक दुकानों के समूह बनाकर नीलामी की जाती थी लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए एकल दुकान की नीलामी होगी।…
Advt.