बैतूल । आठनेर जनपद पंचायत अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 12 के जनपद सदस्य तरुण साकरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित सरपंच आज आठनेर बस स्टैंड पर चक्का जाम करेंगे। गौरतलब है कि विगत दिनों जनपद आठनेर अंतर्गत आने वाले सरपंचों ने आदिम जाति कल्याण विभाग थाना डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतवानी दी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि जनपद सदस्य तरुण साकरे आठनेर जनपद अंतर्गत आने वाले समस्त सरपंचों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करता है, झूठी शिकायत की धमकी देकर प्रताडि़त किया जाता है, ग्रामीणों को सोशल मीडिया पर शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के खिलाफ भड़काया जाता है, विरोध करने पर सरपंचों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया जाता है। गौरतलब है कि इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय सरपंचों द्वारा विगत 29 जून को थाना प्रभारी आठनेर को भी दी जा चुकी है इसके बावजूद जनपद सदस्य तरुण साकरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब जनपद सदस्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में आदिवासी विकास परिषद जिला बैतूल, युवाआदिवासी विकास संगठन आठनेर, कोईतोड गोंडवाना महासभा आठनेर, कोरकु महासभा आठनेर एवं सभी जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में अब इन सरपंचों द्वारा आठनेर में चक्का जाम किया जाएगा।
इन सरपंचों का कहना है वार्ड क्षेत्र को छोड़कर अन्य वार्ड के साथ-साथ सम्पूर्ण जनपद क्षेत्र के सरपंच प्रमुखों को जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर एवं सम्पूर्ण सरपंचों द्वारा आय-व्यय से संबंधित जितने भी निर्माण कार्य किये जा रहे हैं उसमे भ्रष्टाचार किया है कहकर अनावश्यक रूप से रुपयों की मांग करता है। मांग पूरी न करने पर सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की गई तथा वर्तमान में भी शिकायत कर, जांच कराने की धमकी दी जाती है। पूर्व में जनपद सदस्य तरुण साकरे द्वारा अपने व्हाट्सअप नम्बर से ग्राम पंचायत धामोरी सरपंच श्रीमती कलाबाई जिस व्हाट्सअप ग्रुप में जुडी है, जिसमें तरुण साकरे भी जुड़ा हुआ है द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप में तरुण साकरे द्वारा अनावश्यक रूप से ग्राम पंचायत धामोरी के निवासियों को ग्राम पंचायत धामोरी में शासन द्वारा किये जा रहे कार्यों के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम किया गया, जिसकी शिकायत थाना प्रभारी, आठनेर को दी जा चुकी है। इसके बावजूद आज तक तरुण साकरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे सरपंचों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा।