टेस्ला, फाल्कन, हाइपरलूप, स्टारलिंक, न्यूरालिंक... 40 साल में 48 प्रॉडक्ट्स बना चुके हैं एलन मस्क
Updated on
26-11-2024 03:01 PM
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ 348 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि वह दुनिया के पहले ट्रिलिनेयर होंगे। साल 2027 में उन्हें यह मुकाम हासिल हो सकता है। 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे और पेशे से इंजीनियर मस्क एक साथ कई कंपनियां चला रहे हैं। वह इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ होने के साथ-साथ ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। इसके साथ ही कई दूसरी कंपनियों में भी उनका निवेश और हिस्सेदारी है। मस्क की उम्र अभी 53 साल है और वह अब तक 48 प्रॉडक्ट्स बना चुके हैं।
मस्क ने महज 12 साल की उम्र में ही अपना पहला प्रॉडक्ट लॉन्च कर दिया था। उनका पहला प्रॉडक्ट Blastar एक वीडियो गेम था जो उन्होंने साल 1984 में बनाया था। इस सोर्स कोड को उन्होंने 500 डॉलर में बेच दिया था और बाद में यह एक मैगजीन में छपा। इसके बाद से वह अब तक 48 प्रॉडक्ट्स बना चुके हैं। मस्क का अगला प्रॉडक्ट 1995 में आया जब वह Zip2 लेकर आए। यह उनकी पहली कंपनी थी। यह ऑनलाइन सिटी गाइड सॉफ्टवेयर कंपनी थी जिसे उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर बनाया था। मस्क ने इस कंपनी को 1999 में 30.7 करोड़ डॉलर में बेच दिया था।
बैंक से लेकर रॉकेट तक
फिर नंबर आया X.com का। यह एक ऑनलाइन बैंक था। लेकिन कंपनी के निवेशकों ने मस्क को सीईओ पद से हटा दिया। वे चाहते थे कि आईपीओ आने से पहले कंपनी की कमान किसी अनुभवी आदमी के हाथ में होनी चाहिए। दिसंबर 1999 में बिल हैरिस को कंपनी का सीईओ बनाया गया। कुछ दिन बाद कंपनी का Cofinity के साथ मर्जर हो गया और मस्क की फिर से कंपनी में वापसी हुई। उन्होंने साल 2006 में दो प्रॉडक्ट टेस्ला रोडस्टर और फाल्कन 1 उतारे। साल 2009 में उन्होंने टेस्ला मॉडल एस उतारा। अगले साल यानी 2010 में उन्होंने तीन प्रॉडक्ट फाल्कन 9, गीगा फ्रीमोंट और ड्रैगन 1 उतारा। साल 2012 में मस्क ने सुपरचार्जिंग नेटवर्क और स्टारशिप से दुनिया को रूबरू कराया जबकि 2013 में हापरलूप सामने लाए। इसी तरह 2014 में बारी आई ड्रैगन 2 की। वर्ष 2015 में मस्क ने चार प्रॉडक्ट दुनिया के सामने रखे जबकि 2016 में पांच प्रॉडक्ट आए। साल 2017 में टेस्ला सेमी, टेस्ला रोडस्टर 2.0, टेस्ला सोलर पैनल्स, गीगा न्यूयॉर्क और न्यूरालिंक की झलक दुनिया को देखने को मिली। 2018 में मस्क ने दो प्रॉडक्ट्स से दुनिया को परिचित कराया जबकि 2019 में छह प्रॉडक्ट्स उतारे। इनमें टेस्ला का साइबरट्रक भी शामिल था। 2020 में वह दो प्रॉडक्ट्स और 2021 में एक प्रॉडक्ट लाए।
कितनी है नेटवर्थ
साल 2022 में नंबर था गीगा बर्लिन, प्रूफोर्क II, बर्न्ट हेयर परफ्यूम, और गीगा टेक्सस का। 2023 में मस्क ने चार प्रॉडक्ट लॉन्च किए। इनमें पावरवॉल 3, टेस्ला दोजो, गीगा मेक्सिको और Grok शामिल हैं। इस साल वह दो प्रॉडक्ट साइबरकैब और रोबोवैन लॉन्च कर चुके हैं। उनकी कंपनियां अब भी कई तरह के प्रॉडक्ट्स बना रही हैं। मस्क 348 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 119 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…