नई दिल्ली । सुजलॉन
एनर्जी ने कहा
कि चालू वित्त
वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही
के दौरान मुख्य
रूप से आमदनी
में कमी के
चलते उसका घाटा
बढ़कर 398.86 करोड़ रुपए हो
गया। कंपनी ने
शेयर बाजार को
बताया कि एक
साल पहले की
समान अवधि में
उसका घाटा 336.88 करोड़
रुपए था। कंपनी
ने बताया कि
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान
उसकी कुल संचयी
आय घटकर 528.22 करोड़
रुपए रह गई,
जो एक साल
पहले की समान
अवधि में 851.09 करोड़
रुपए थी। सुजलॉन
एनर्जी के सीओओ
वीआर तांती ने
कहा कि कोविड-19
महामारी और 30 जून, 2020 को
पूरे हुए ऋण
पुनर्गठन के चलते
उसका कारोबार प्रभावित
हुआ है।