Select Date:

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर भी समाप्त, बाल-बाल बची दिल्ली कैपिटल्स

Updated on 06-05-2025 11:35 AM
हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का भी सफर आईपीएल 2025 में समाप्त हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला बेनतीजा रहा। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिले। हैदराबाद के 11 मैचों में 7 पॉइंट हैं। अब टीम अपने बाकी मैच जीतकर भी 13 पॉइंट तक ही पहुंच तक पाएगी। दिल्ली कैपिटल्स ने 133 रन बनाए थे। हैदराबाद की पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई।

कमिंस ने कमाल की बॉलिंग की

कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 133 रन के स्कोर पर रोक दिया। कमिंस (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41, 36 गेंद, चार चौके) और आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की उपयोगी पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट की 66 रन की साझेदारी की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
जयदेव उनादकट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया। ईशान मलिंगा (28 रन पर एक विकेट) और हर्षल पटेल (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और फिर टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 15 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों करुण नायर (00) और फाफ डु प्लेसी (03) तथा अभिषेक पोरेल (08) को पवेलियन भेज दिया।

पहली गेंद पर करुण नायर आउट हुए

कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर करुण नायर को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया। सनराइजर्स के कप्तान के अगले ओवर में डु प्लेसी भी इशान को कैच दे बैठे। अच्छी फॉर्म में चल रहे पोरेल ने कमिंस पर चौका जड़ा लेकिन फिर उन्हीं की गेंद पर इशान के हाथों लपके गए। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (06) ने कमिंस पर चौके से खाता खोला लेकिन हर्षल पटेल की गेंद को मिड ऑफ पर सनराइजर्स के कप्तान के हाथों में खेल गए।
दिल्ली की टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 26 रन ही बना सकी। मौजूदा सत्र में दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाज लोकेश राहुल भी सिर्फ 10 रन बनाने के बाद जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 29 रन हो गया। विपराज निगम ने 10वें ओवर में जीशान अंसारी पर मैच का पहला छक्का जड़ा और फिर इसी ओवर में चौका भी मारा।
दिल्ली के रनों का अर्धशतक 11वें ओवर में पूरा हुआ। विपराज हालांकि इसके बाद स्टब्स के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। स्टब्स ने अंसारी की गेंद पर शॉट खेला और एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। विपराज हालांकि रन के इच्छुक नहीं थे और दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए जिसके बाद विपराज ने अपने विकेट का बलिदान दिया और गेंदबाजी छोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 18 रन बनाए।

आशुतोष ने आते ही अंसारी पर दो छक्के लगाए और फिर हर्षल पर लगातार दो चौकों के साथ 17वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। स्टब्स ने 18वें ओवर में ईशान मलिंगा पर दो चौके मारे। आशुतोष ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्का जड़ा लेकिन अंतिम ओवर में मलिंगा का शिकार बने।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
नई दिल्ली: बैलन डी'ओर फ्रांस की मैगजीन फ्रांस फुटबॉल द्वारा दिया जाने वाला एनुअल फुटबॉल अवॉर्ड है। यह खिलाड़ियों को पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता…
 19 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आगामी एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला किया है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने आने वाले महिला (इमर्जिंग वुमेन…
 19 May 2025
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के स्पिनर कुलदीप यादव का गुस्सा गुजरात टाइटंस (जीटी) के बल्लेबाज साई सुदर्शन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील पर अंपायर के फैसले के बाद फूट पड़ा। अंपायर…
 19 May 2025
नई दिल्ली: जॉन सीना ने भविष्य में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर अपनी राय दी है। कई सालों से जॉन सीना WWE के टॉप परफॉर्मर रहे हैं और रेसलमेनिया…
 19 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट कप्तानी को लेकर अटकलें तेज हैं। कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल प्रमुख हैं। रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद बुमराह…
 19 May 2025
नई दिल्ली: लोगन पॉल अब एक जाने-माने WWE सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने रेसलमेनिया 41 में एजे स्टाइल्स को हराया था। इससे WWE में उनकी जगह और भी मजबूत हो गई है।…
 19 May 2025
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री मारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। उसने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को लुंगी…
 17 May 2025
नई दिल्ली: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में अपने तीसरे…
 17 May 2025
नई दिल्ली: शुक्रवार रात जब दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर दूर भाला फेंका तो पूरे देश का सीना गर्व चौड़ा हो गया। नीरज ने पहली बार इस…
Advt.