मुंबई । एशियाई
बाजारों में तेजी
देखने को मिल
रही है। एसजीएक्स
निफ़टी 52 अंक नीचे
दिख रहा है।
वहीं निक्केई करीब
1.8 फीसदी तेजी के
साथ 23,305 के आसपास
दिख रहा है।
स्ट्रेट टाइम्स में भी
0.67 फीसदी की तेजी
नजर आ रही
है। वहीं ताइवान
का बाजार 0.35 फीसदी
की बढ़त के
साथ 12,772.17 के स्तर
पर कारोबार कर
रहा है। जबकि
हैंगसेंग 1.50 फीसदी की तेजी
के साथ 25,802.71 के
स्तर पर नजर
आ रहा है।
वहीं कोस्पी में
0.11 फीसदी की मजबूती
दिख रही है।
शंघाई कम्पोजिट भी
0.50 फीसदी की बढ़त
के साथ 3,420.52 के
स्तर पर दिख
रहा है।