मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित देश के 22 राज्यों में शनिवार को आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट है। इसमें नॉर्थ ईस्ट के राज्यों असम, मेघालय,अरुणाचल सहित अन्य में तेज बारिश का अनुमान है। आज किसी भी राज्य में हीट वेव का अलर्ट नहीं है।
मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल तक तेज गर्मी और लू का अलर्ट नहीं है। आज 31 जिलों में तेज आंधी-बारिश की संभावना है, जो अगले 4 दिन तक बनी रहेगी। 3 जिलों में ओले गिर सकते हैं।
राजस्थान में धूलभरी आंधी चलेगी। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। इसका असर अगले दो से तीन दिनों तक रहेगा। जयपुर में बिजली,बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण शुक्रवार को 15 से अधिक उड़ानें डायवर्ट की गईं। हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में आज बारिश हो सकती है। लाहौल स्पीति में बर्फबारी भी हुई। कई शहरों का तापमान 11°C तक गिरा।
बिहार के 3 जिलों में किशनगंज, अररिया और पूर्णिया शामिल हैं। 9 जिलों में बारिश-आंधी का यलो अलर्ट है। 15 अप्रैल तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान बिजली भी गिर सकती है। ग्रामीण इलाकों में लोगों को बारिश के दौरान खुले में न निकलने की चेतावनी दी गई है।