मुंबई । मुम्बई
शेयर बाजार शुक्रवार
को बढ़त के
साथ खुला। सप्ताह
के अंतिम कारोबारी
दिन सेंसेक्स और
निफ्टी दोनों में ही
तेजी आई है।
सुबह सेंसेक्स बढ़त
के साथ 38,856.17 जबकि
निफ्टी हल्की गिरावट के
साथ 11,447.80 अंक पर
खुला। इसके कुछ
देर बाद ही
निफ्टी में तेजी
आने लगी। कमजोर
ग्लोबल संकेतों के बीच
सेंसेक्स और निफ्टी
में हल्की बढ़त
देखने को मिल
रही है। सेंसेक्स
में करीब 65 अंकों
की बढ़त पर
कारोबार हो रहा
है जबकि मिड
और स्मॉलकैप शेयरों
में खरीदारी देखी
गयी है। बीएसई
का मिडकैप इंडेक्स
0.45 फीसदी की तेजी
के साथ कारोबार
कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी
खरीदारी नजर आ
रही है। बीएसई
का स्मॉलकैप इंडेक्स
0.33 फीसदी की बढ़त
के साथ कारोबार
कर रहा है।
इसके अलावा तेल-गैस शेयरों
में भी खरीदारी
का माहौल है।
बीएसई का ऑयल
एंड गैस इंडेक्स
0.25 फीसदी की तेजी
के साथ कारोबार
कर रहा है।
कारोबार के कुछ
समय बाद ही
बीएसई का 30 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
सेंसेक्स करीब 65 अंक तकरीबन
0.17 फीसदी की तेजी के
साथ 38,910 के आसपास
पहुंच गया। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी करीब 23 अंक करीब
0.20 फीसदी की बढ़त
के साथ 11,475 के
आसपास कारोबार कर
रहा है।
इससे पहले गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक करीब 1.69 फीसदी बढ़कर 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 फीसदी के लाभ के साथ ही 11,449.25 अंक पर बंद हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के कारण बाजार में यह उछाल आया था। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक करीब सात फीसदी बढ़ा। अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स के रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी की खबर से यह तेजी आई। अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयरों में गिरावट रही।