Select Date:

सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट अब नहीं रहा नंबर वन, जानिए किस पायदान पर हैं दिल्ली-मुंबई

Updated on 18-04-2024 05:32 PM
नई दिल्ली: स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स (Skytrax Word Airport Awards) को एयरपोर्ट इंडस्ट्री का ऑस्कर कहा जाता है। इस बार इसमें एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को पछाड़कर दोहा के हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने पहला स्थान हासिल किया है। मजेदार बात है कि इस लिस्ट में टॉप पांच एयरपोर्ट्स में एशिया का दबदबा है। तीसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया का सोल इंचिओन एयरपोर्ट है। इसे मोस्ट फैमिली-फ्रेंडली एयरपोर्ट का भी खिताब मिला है। टोक्यो का हनेदा चौथे और नरीता पांचवें नंबर पर है। भारत के चार एयरपोर्ट्स दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद को टॉप 100 में जगह मिली है। हॉन्ग कॉन्ग एयरपोर्ट 22 स्थान की छलांग मारकर 11वें स्थान पर पहुंच गया है। दिलचस्प बात है कि टॉप 20 में अमेरिका का एक भी एयरपोर्ट शामिल नहीं है।
हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट कतर की राजधानी दोहा का मुख्य एयरपोर्ट है। 600,000 वर्ग मीटर से ज्यादा एरिया में फैला यह एयरपोर्ट 75 फुटबॉल फील्ड के बराबर है। पिछले साल यह एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर रहा था। इसे आर्किटेक्स के लिहाज से दुनिया का सबसे अहम एयरपोर्ट माना गया है। साथ ही सबसे ज्यादा लग्जूरियस एयरपोर्ट का खिताब भी इसी के खाते में आया। फ्रांस की राजधानी पेरिस का चार्ल्स द गॉल एयरपोर्ट इस लिस्ट में छठे, दुबई सातवें, जर्मनी का म्यूनिख आठवें, स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख नौवें और तुर्की का इस्तांबुल एयरपोर्ट दसवें नंबर पर है। अमेरिका में सिएटल-टैकोमा एयरपोर्ट को इस लिस्ट में 24वां स्थान मिला है।

दिल्ली-मुंबई का हाल

जहां तक भारतीय एयरपोर्ट्स का सवाल है तो टॉप 50 में एक और टॉप 100 में चार एयरपोर्ट्स शामिल हैं। दिल्ली एयरपोर्ट 36वें नंबर पर है। मुंबई एयरपोर्ट 84वें स्थान से गिरकर इस बार 95वें स्थान पर पहुंच गया है। बेंगलुरु एयरपोर्ट 10 स्थान चढ़कर 69वें से 59वें स्थान पर पहुंच गया है। हैदराबाद एयरपोर्ट भी 61वें से 65वें स्थान पर आ गया है। यह लिस्ट दुनियाभर में एयर ट्रेवलर्स के वोट के आधार पर तैयार की गई है। हॉन्ग कॉन्ग, रोम, वियना, हेलसिंकी, मेड्रिड, नागोया, वेंकूवर, कंसाई, मेलबर्न और कोपेनहेगन एयरपोर्ट को टॉप 20 में जगह मिली है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 May 2024
दिल्ली में पश्चिमपुरी में रहने वाले अमन सिंह ने आईआरसीटीसी से RTI के जरिए उसके पांच वैसे लाइसेंसी का नाम पूछा था, जिनके खिलाफ सबसे ज्यादा और सबसे कम शिकायतें…
 03 May 2024
नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी लौटी थी। बीएसई सेंसेक्स 128 अंक की बढ़त में रहा था। अप्रैल में जीएसटी संग्रह के रिकॉर्ड स्तर, मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के आंकड़े सकारात्मक…
 03 May 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) की छह कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन कंपनियों पर संबंधित पक्ष लेनदेन के कथित…
 03 May 2024
मुंबई: आप बढ़िया कमाते-खाते हैं तो इस समय हेल्थ इंश्योरेंस लेना अब जरूरी हो गया है। जिस तरह से इलाज का खर्च बढ़ रहा है, समझदारी इसी में है कि…
 03 May 2024
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी बजाज फाइनेंस पर ईकॉम (eCom) और इंस्टा ईएमआई कार्ड (Insta EMI Card) के माध्यम से कर्ज की मंजूरी और…
 03 May 2024
नई दिल्ली: कारखानों में बने माल की अच्छी डिमांड के चलते अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का दमखम बना रहा। सेक्टर की ग्रोथ कुछ नरम हुई, लेकिन कामकाजी हालात में जबरदस्त सुधार…
 03 May 2024
नई दिल्ली: अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है। ग्लोबल इकॉनमी में उसकी हिस्सेदारी दो दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की राह पर है। आईएमएफ के मुताबिक ग्लोबल इकॉनमी में…
 03 May 2024
नई दिल्ली: आईफोन (iPhone) बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी ऐपल (Apple) ने अपना पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के…
 03 May 2024
डाबर इंडिया भारतीय बाजार में बिकने वाले मसालों में एथिलीन ऑक्साइड (कीटनाशक) नहीं मिलाता है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह बात कही। डाबर ने बताया कि एक्सपोर्ट किए जाने…
Advt.