मुंबई । भारत-चीन के
बीच सीमा विवाद
और एशियाई बाजारों
से कमजोर संकेतों
के बीच घरेलू
शेयर बाजार में
बुधवार को शुरुआती
कारोबार के दौरान
सपाट रुख देखने
को मिला। बीएसई
सेंसेक्स सोमवार के बंद
भाव के आसपास
खुलने के बाद
58.69 अंक बढ़कर 38,954.49 पर कारोबार
पर खुला, जबकि
एनएसई निफ्टी 22.95 अंक
बढ़कर 11,493.20 अंक पर
था। सेंसेक्स में
सबसे अधिक दो
प्रतिशत की तेजी
अल्ट्राटेक सीमेंट में हुई।
इसके अलावा ओएनजीसी,
टेक महिंद्रा, टाटा
स्टील, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज
और इंफोसिस मुनाफे
के साथ कारोबार
कर रहे थे।
बीएसई का मिडकैप
इंडेक्स 0.22 फीसदी की तेजी
के साथ कारोबार
कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी
खरीदारी नजर आ
रही है। बीएसई
का स्मॉलकैप इंडेक्स
0.47 फीसदी की बढ़त
के साथ कारोबार
कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों
में भी हल्की
खरीदारी नजर आ
रही है। बीएसई
का ऑयल एंड
गैस इंडेक्स 0.19 फीसदी
की तेजी के
साथ कारोबार कर
रहा है। दूसरी
ओर एसबीआई, बजाज
ऑटो, एचडीएफसी, कोटक
बैंक और टाइटन
में गिरावट देखने
को मिली। पिछले
सत्र में सेंसेक्स
272.51 अंक बढ़कर 38,900.80 पर बंद
हुआ, जबकि निफ्टी
82.75 अंक बढ़कर 11,470.25 पर बंद
हुआ।